Credit Cards

Enfuse Solutions IPO: 20% प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद 5% लुढ़का शेयर, लगा लोअर सर्किट

Enfuse Solutions IPO Listing: Enfuse Solutions की शुरुआत साल 2017 में हुई थी। कंपनी का पब्लिक इश्यू 15 मार्च को खुलकर 19 मार्च को क्लोज हुआ और इसे 357.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनफ्यूज सॉल्यूशंस भारत में अपने बिजनेस और विदेश में अपनी सर्विसेज के एक्सपोर्ट से रेवेन्यू हासिल करती है। कंपनी का मार्केट कैप 96.66 करोड़ रुपये है

अपडेटेड Mar 22, 2024 पर 11:16 AM
Story continues below Advertisement
Enfuse Solutions IPO में 23.38 लाख नए शेयर जारी किए गए।

Enfuse Solutions IPO Listing: इंटीग्रेटेड डिजिटल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली एनफ्यूज सॉल्यूशंस के शेयरों की 22 मार्च को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग हो गई। शेयर 115 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जो इसके आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 96 रुपये से 19.7 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी। लिस्ट होने के तुरंत बाद Enfuse Solutions शेयर 5 प्रतिशत गिरा और 109.25 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया।

Enfuse Solutions IPO 15 मार्च को खुला था और 19 मार्च को बंद हुआ। इश्यू में 23.38 लाख नए शेयर जारी किए गए। IPO 357.31 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 99.97 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 248.42 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 953.22 गुना सब्सक्राइब हुआ। प्राइस बैंड 91-96 रुपये प्रति शेयर था।

Enfuse Solutions की सर्विसेज और वित्तीय स्थिति


Enfuse Solutions की शुरुआत साल 2017 में हुई थी। कंपनी डेटा मैनेजमेंट और एनालिटिक्स, ई-कॉमर्स और डिजिटल सर्विसेज, मशीन लर्निंग और आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस, एजुकेशन और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस के क्षेत्र में इंटीग्रेटेड डिजिटल सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। यह भारत के बिजनेस और अमेरिका, आयरलैंड, नीदरलैंड, कनाडा जैसे देशों में सर्विसेज के एक्सपोर्ट से रेवेन्यू हासिल करती है।

Enfuse Solutions का वित्त वर्ष 2023 में रेवेन्यू सालाना आधार पर 2.1% बढ़कर 26.10 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 47.76% बढ़कर करीब 3 करोड़ रुपये रहा था। अप्रैल-दिसंबर 2023 के दौरान रेवेन्यू 28 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 3 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

28 मार्च को लॉन्च होगा T+0 सेटलमेंट का बीटा वर्जन, सेबी ने किया ऐलान

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Mar 22, 2024 10:17 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।