Eternal Share Price: जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटर्नल (Eternal) के शेयरों में आज 5 जून को लगातार दूसरे दिन जोरदार उछाल देखने को मिला। कारोबार के दौरान इटर्नल के शेयर 5.5 फीसदी की तेजी के साथ 260 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। इसके साथ ही पिछले दो दिनों में यह शेयर अब करीब 8.5 फीसदी तक चढ़ चुका है। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट के बाद आई है।
