Get App

Swiggy का शेयर दो दिन में 11% उछला, Eternal में आई 8% की तेजी, जानिए कारण

Swiggy-Eternal Share Price: जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटर्नल (Eternal) के शेयरों में आज 5 जून को लगातार दूसरे दिन जोरदार उछाल देखने को मिला। कारोबार के दौरान इटर्नल के शेयर 5.5 फीसदी की तेजी के साथ 260 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। इसके साथ ही पिछले दो दिनों में यह शेयर अब करीब 8.5 फीसदी तक चढ़ चुका है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 1:19 PM
Swiggy का शेयर दो दिन में 11% उछला, Eternal में आई 8% की तेजी, जानिए कारण
Swiggy-Eternal Share Price: मॉर्गन स्टैनली ने स्विगी के शेयर को 'ओवरवेट' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है

Eternal Share Price: जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटर्नल (Eternal) के शेयरों में आज 5 जून को लगातार दूसरे दिन जोरदार उछाल देखने को मिला। कारोबार के दौरान इटर्नल के शेयर 5.5 फीसदी की तेजी के साथ 260 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। इसके साथ ही पिछले दो दिनों में यह शेयर अब करीब 8.5 फीसदी तक चढ़ चुका है। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट के बाद आई है।

मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में इटर्नल के शेयरों पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बनाए रखी है। साथ ही इसे 320 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह बुधवार के बंद भाव से इस शेयर में करीब 30 फीसदी की और तेजी की संभावना देता है।

क्या कहा Morgan Stanley ने?

ब्रोकरेज हाउस ने Eternal को अपनी टॉप पिक में शामिल किया है और कहा कि कंपनी फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स दोनों सेगमेंट में मार्केट लीडर बनी हुई है। लो-कॉस्ट स्ट्रक्चर के चलते कंपनी के यूनिट इकोनॉमिक्स इसकी राइवल कंपनियों से बेहतर हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें