Eternal Shares: जोमैटो के शेयरों में 13% की तूफानी तेजी, ऑलटाइम हाई पर पहुंचा भाव, अब ₹400 है अगला टारगेट?

Eternal Shares: जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेंट कंपनी इटरनल लिमिटेड (Eternal Ltd) के शेयरों में आज 22 जुलाई को 13% से अधिक की तूफानी तेजी देखी गई। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। इटरनल ने सोमवार को शेयर बाजार के बंद होने से कुछ मिनट पहले आए थे और उसी दिन स्टॉक 7.5% चढ़कर ₹276.50 पर बंद हुआ था। आज मंगलवार को शेयर और चढ़कर 311.25 रुपये के अपने ऑल-टाइम हाई के करीब पहुंच गया

अपडेटेड Jul 22, 2025 पर 10:15 AM
Story continues below Advertisement
Eternal के शेयर अब तक साल 2025 में 42% की तेजी दिखा चुके हैं

Eternal Shares: जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेंट कंपनी इटरनल लिमिटेड (Eternal Ltd) के शेयरों में आज 22 जुलाई को 13% से अधिक की तूफानी तेजी देखी गई। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। इटरनल ने सोमवार को शेयर बाजार के बंद होने से कुछ मिनट पहले आए थे और उसी दिन स्टॉक 7.5% चढ़कर ₹276.50 पर बंद हुआ था। आज मंगलवार को शेयर और चढ़कर 311.25 रुपये के अपने ऑल-टाइम हाई के करीब पहुंच गया।

Blinkit ने Zomato को पछाड़ा

Eternal के तिमाही नतीजों में सबसे खास बात रही कि कंपनी की क्विक कॉमर्स यूनिट 'ब्लिकिंट (Blinkit)' का रेवेन्यू पहली बार इसकी फूड डिलीवरी यूनिट जोमैटो से आगे निकल गया। अप्रैल-जून तिमाही में ब्लिकिंट का रेवेन्यू 2,400 करोड़ रुपये रहा, जबकि जोमैटो को फूड डिलीवरी बिजनेस से 2,261 करोड़ रुपये की कमाई हुई।

कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 70% की सालाना ग्रोथ के साथ 7,167 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। हालांकि, मुनाफे के मोर्चे पर इटरनल को झटका लगा है। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के 253 करोड़ रुपये से घटकर 25 करोड़ रुपये रह गया, यानी करीब 90% की गिरावट। ऑपरेटिंह प्रॉफिट (EBITDA) भी सालाना आधार पर 35% घटकर 115 करोड़ रुपये रह गया, जिससे मार्जिन पर दबाव का संकेत मिला।


Eternal Shares: ब्रोकरेज फर्मों का क्या है कहना?

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इटरनल के शेयर को 'Buy' रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया है। यह मौजूदा स्तर से करीब 45% की संभावित तेजी को दिखाता है। साथ ही दलाल स्ट्रीट पर इस शेयर को मिला अब तक का सबसे ऊंचा टारगेट है।

जेफरीज ने कहा कि भले ही तिमाही प्रदर्शन मिला-जुला रहा हो, लेकिन मैनेजमेंट का टोन बहुत सकारात्मक है। खासकर ब्लिंकिट के प्रदर्शन को लेकर। कंपनी के 1P मॉडल (फर्स्ट पार्टी) से भी मार्जिन बढ़ने की संभावना जताई गई है, जहां कंपनी डायरेक्ट कंज्यूमर्स को बेचती है।

Eternal Shares: दूसरे ब्रोकरेज फर्मों की राय

बर्नस्टाइन ने इटरनल को 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और टारगेट बढ़ाकर 320 रुपये कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया कि क्विक कॉमर्स सेगमेंट की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) सालाना आधार पर 140% बढ़ी है।

CLSA ने भी शेयर पर ‘हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट 385 रुपये रखा है। CLSA ने ब्लिंकिट के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उसका क्विक कॉमर्स सेगमेंट अब फूड डिलीवरी से भी बड़ा बिजनेस बन गया है।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इटरनल पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट को 290 रुपये से बढ़ाकर 320 रुपये कर दिया है।

नुवामा ने ब्लिंकिट के 3P से 1P मॉडल में ट्रांजिशन को महत्वपूर्ण मानते हुए कहा कि इससे अगले 2-3 तिमाहियों में 1% मार्जिन विस्तार हो सकता है। कंपनी 2025 तक 2,000 डार्क स्टोर्स खोलने की योजना पर काम कर रही है, जिसे बाद में 3,000 तक स्केल करने का इरादा है।

Eternal Shares: सालभर में 42% की तेजी

Eternal के शेयर अब तक साल 2025 में 42% की तेजी दिखा चुके हैं। कंपनी के शेयरों ने आज करीब 13.5 फीसदी की छलांग लगाकर 311.25 रुपये के अपने नए ऑलटाइम हाई को छुआ। सुबह 10 बजे के करीब, इटरनल के शेयर 10.42 फीसदी की तेजी के साथ 300 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ, Blinkit की शानदार परफॉर्मेंस और ब्रोकरेज की पॉजिटिव रिपोर्ट्स के चलते इस शेयर में जमकर खरीदारी दिख रही है।

यह भी पढ़ें- 50% से अधिक डिलीवरी वाले स्टॉक्स, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Jul 22, 2025 10:15 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।