Petrol-Diesel Price : सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई गई है। एक्साइज ड्यूटी में यह बढ़ोतरी कल यानी 8 अप्रैल से लागू होगी। यानी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से आपको ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। एक्साइज ड्यूटी में बढ़त से आपको कच्चा तेल के गिरकर 65 डॉलर प्रति डॉलर पर आने के बावजूद सस्ता पेट्रोल-डीजल नहीं मिलने वाला है।
यह खबर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए निगेटिव है। इस खबर के बीच आईओसी और बीपीसीएल जैसे शेयरों पर दबाव दिख रहा है। इसके अलावा ऑटो कंपनियों के लिए भी ये खराब खबर है। एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से कमर्शियल व्हीकल की कॉस्ट बढ़ती है। तेल का दाम बढ़ने पर ऑटो कंपनियों पर भी दबाव देखने को मिलता है। ऐसे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के अलावा टाटा मोटर्स और अशोक लीलैंड के कमर्शिल व्हीकल सेल्स पर भी निगेटिव असर देखने को मिल सकता है।
अभी तो पहला रिएक्शन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से ही आ रहा है। सरकार के इस ऐलान के बाद सारी की सारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 2-3 फीसदी टूट गई हैं। एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़त बहुत ज्यादा होती है। हाल ही में सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। लेकिन अब इसको बढ़ा कर फिर से पुराने स्तर पर कर दिया गया है। ये ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए साफतौर पर एक झटका है क्योंकि एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के तेल की मांग में गिरावट आती है।