Credit Cards

Stocks Tips: अगले हफ्ते ये 3 शेयर बनाएंगे अमीर, एक्सपर्ट्स से जानें इनमें खरीदारी की रणनीति

मंथली F&O एक्सपायरी सेशन के दिन निफ्टी-50 मजबूती से बंद हुआ था। इससे अप्रैल सीरीज की शुरुआत शानदार रहने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इस बीच एक्सपर्ट्स ने 3 स्टॉक्स की सिफारिश की, जिनमें सोमवार 1 अप्रैल को कारोबार शुरू होने पर तेजी देखने को मिल सकती हैं-

अपडेटेड Mar 30, 2024 पर 8:42 PM
Story continues below Advertisement
Bajaj Finance Shares: बजाज फाइनेंस के शेयरों में लगातार 7वें दिन तेजी रही थी

Stocks Tips: मंथली F&O एक्सपायरी सेशन के दिन निफ्टी-50 मजबूती से बंद हुआ था। साथ ही रिकॉर्ड हाई लेवल से गिरते रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन से ऊपर चढ़ गया। इससे अप्रैल सीरीज की शानदार शुरुआत होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि जब तक इंडेक्स 22,300 से ऊपर रहेगा, आने वाले दिनों में इसके नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने की संभावना है। वहीं नीचे की ओर से 22,000 के स्तर पर इसे मजबूत सपोर्ट है। 28 मार्च को निफ्टी 203 अंक बढ़कर 22,327 पर बंद हुआ था।

इस बीच, कोटक सिक्योरिटीज में फंडामेंटल और टेक्निकल रिसर्च के एग्जिक्यूटिव वाइस-प्रेसिडेंट, श्रीकांत चौहान ने निवेशकों के लिए 3 स्टॉक्स की सिफारिश की। उन्होंने कहा कि टेक्निकल चार्ट पर ये तीनों शेयर काफी मजबूत दिख रहे हैं और सोमवार 1 अप्रैल को निवेशक इनपर ध्यान दे सकते हैं-

1. कैनरा बैंक (Canra Bank)

हालिया गिरावट के बाद यह शेयर एक ट्राएंगल फार्मेशन के साथ कंसॉलिडेशन के फेच में चला गया था। हालांकि अब इसने एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ अपने ट्राएंगल चार्ट पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है। इसके अलावा डेली चार्ट्स पर, इसने एक हायर बॉटम फॉर्मेशन है, जो इस शेयर में मौजूदा स्तर से आगे और तेजी का संकेत देता है। ऐसे में जबतक यह शेयर 560 रुपये के ऊपर बना हुआ है, तब तक पोजिशल ट्रेडर्स इसे लेकर पॉजिटिव रुख बनाए रख सकते और 620 रुपये के टारगेट प्राइस की तलाश कर सकते हैं। गुरुवार 28 मार्च को केनरा बैंक का शेयर 3 फीसदी की तेजी के साथ 581 रुपये के भाव पर चला गया था।


2. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)

डेली चार्ट पर शेयर ने हायर हाई और हायर बॉटम सीरीज के साथ एक राइजिंग चैनल पैटर्न बनाया है। ADX (एवरेज डायरेक्शनल इंडेक्स) जैसे टेक्निकल स्ट्रक्चर भी मौजूदा स्तरों से आगे के ट्रेंड का संकेत दे रहे हैं, जो आने वाले दिनों में बुलिश मोमेंटम को बढ़ावा दे सकता है। जब तक स्टॉक 6,980 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है तब तक तेजी का रुझान जारी रहने की संभावना है। इसके ऊपर यह शेयर 7,750 रुपये तक जा सकता है। दूसरी ओर, 6,980 रुपये के नीचे जाने के बाद स्टॉक में नए सिरे से बिकवाली हो सकती है। गुरुवार 28 मार्च को बजाज फाइनेंस के शेयरों में लगातार 7वें दिन तेजी रही और यह NSE पर 3 फीसदी बढ़कर 7,245 रुपये पर पहुंच गया।

3. आयशर मोटर्स (Eicher Motors)

उच्च स्तर से शॉर्ट-टर्म गिरावट आने के बाद, शेयर अब एक आयाताकार फार्मेशन में कारोबार कर रहा है। हालांकि डेली और वीकली चार्ट पर, अच्छी वॉल्यूम गतिविधि के साथ-साथ शेयर में एक रेंज ब्रेकआउट है, जो निकट अवधि में तेजी के नए ट्रेंड का संकेत देता है। जब तक यह शेयर 3,880 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है, तबतक ट्रेडर्स इसमें पॉजिटिव रुख बनाए रख सकते हैं और 4,300 रुपये का टारगेट प्राइस रख सकते हैं। आयशर मोटर्स का शेयर भी गुरुवार को करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 4,019 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

यह भी पढ़ें-FY25 के लिए बाजारों पर बुलिश है ये स्मॉलकेस मैनेजर, इन 4 थीम्स पर है खास फोकस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।