Midcap Mantra: - फिलहाल बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी तेजी में कारोबार करते नजर आये। सेंसेक्स में 160 अंकों से ज्यादा और निफ्टी में 50 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी नजर आई। मिडकैप शेयरों की बात करें तो पीआई इंडस्ट्रीज, ऑयल इंडिया, वोल्टाज, एमफैसिस में 1 से 2 प्रतिशत की गिरावट नजर आई। वहीं एनबीएफसी सेक्टर में मुथूट फाइनेंस, पूनावाला फिनकॉर्प, चोला इनवेस्ट और पीएफसी में 3 से 6 परसेंट की मजबूती देखने को मिली। फार्मा में सुवेन फार्मा, इपका लैब्स, ल्यूपिन और स्ट्राइड फार्मा के शेयर 4 से 8 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आये। जबकि मेटल सेक्टर के सेल, जेएसपीएल, कल्याणी स्टील्स, हिंदुस्तान कॉपर में 2-5 परसेंट की मजबूती देखने को मिली। इस बीच सीएनबीसी-आवाज़ के मिडकैप मंत्रा शो में आज LKP Securities के रूपक डे ने चलते बाजार में ट्रेडिंग के लिए कुछ अच्छे स्टॉक्स बताये। उन्होंने के साथ मार्केट क्लोजिंग तक दांव लगाने के लिए आज बाजार पर अपनी राय दी।
LKP Securities के रूपक डे की निफ्टी पर राय
LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि बाजार का सेंटीमेंट इंट्राडे बेसिस और शॉर्ट टर्म के लिए पॉजिटिव रहना चाहिए। शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 23000 पर सपोर्ट देखने को मिल सकता है। निफ्टी ने लॉन्ग लेग्ड डोजी पैटर्न बनाया इसके साथ ही डबल पैटर्न भी बनाया। लिहाजा शॉर्ट टर्म में मोमेंटम पॉजिटिव रहना चाहिए।
इस समय निफ्टी में अपसाइड में 23600 से 23660 के बीच रेजिस्टेंस देखने को मिल रहा है। निफ्टी अगर 23660 के ऊपर ब्रेक दिखाता है तो इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है। इसलिए निफ्टी में वेरी शॉर्ट टर्म के लिए हमारा टारगेट 23600 के करीब रहेगा। जबकि नीचे की तरफ 23000 पर सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
LKP Securities के रूपक डे की बैंक निफ्टी पर राय
बैंक निफ्टी पर रूपक ने कहा कि बैंक निफ्टी ये इंडेक्स निफ्टी की तुलना में थोड़ा लैग कर रहा है। निफ्टी बैंक यदि 49700 के ऊपर आता है तो इसमें उल्लेखनीय रैली देखने को मिल सकती है। लेकिन हमें लगता है इंडेक्स फिलहाल एक साइडवे मूवमेंट दिखायेगा। यदि बैंक निफ्टी में 49700 के ऊपर ब्रेक दिखाते हुए टिकता है तो इसमें 50500 तक की रैली देखने को मिल सकती है।
LKP Securities के रूपक डे पसंदीदा स्टॉक्स
SBI Card Future : खरीदें- 860 रुपये, टारगेट - 920 रुपये, स्टॉपलॉस - 840 रुपये
Cipla Future : खरीदें- 1487 रुपये, टारगेट - 1550 रुपये, स्टॉपलॉस - 1464 रुपये
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)