सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते wavesstrategy.com के आशीष कयाल, SSJ Finance & Securities के विरल छेड़ा और IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर आशीष कयाल के सुझाये स्टॉक्स ने 10.6% का रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर विरल छेड़ा के सुझाये स्टॉक्स ने 3.7% का निगेटिव रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर ब्रिजेश ऐल के सुझाये स्टॉक्स ने 4% का निगेटिव रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Five-Star Business Finance
आशीष कयाल ने इसमें 714 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 780 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 680 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
SSJ Finance & Securities के विरल छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Greaves Cotton
विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 284 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 260 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 350 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Tata Consumer Products
ब्रिजेश ऐल ने इस स्टॉक में 1032 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1008 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1070 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
SSJ Finance & Securities के विरल छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Trent
विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 5368 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 5100 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 5600 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY UPL
ब्रिजेश ऐल ने इस स्टॉक में 631 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 621 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 660 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
SSJ Finance & Securities के विरल छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY SRF
विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 2856 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2750 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 3000 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Angel One
ब्रिजेश ऐल ने इस स्टॉक में 2354 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2190 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2500 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।