Top 4 Intraday Stocks: लगातार छह दिनों की गिरावट के बाद बाजार में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 23150 के पार निकलता हुआ नजर आया। बैंक निफ्टी में भी बढ़त नजर आई। मिडकैप और स्मॉल कैप भी राहत की थोड़ी सांस लेते हुए दिखाई दिये। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए सच्चितानंद उत्तेकर ने बजाज फाइनेंस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए बजाज फिनसर्व पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने ज्योति लैब पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Bajaj Finance
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने Bajaj Finance के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 8300 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 197.10 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 320 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 144 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने JSW Steel में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि JSW Steel में 974 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 990-1000 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 960 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Bajaj Finserv
Trader & Market Expert अमित सेठ ने Bajaj Finserv पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Bajaj Finserv में 1827 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1875 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1790 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Jyothy Lab
Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप सेगमेंट से Jyothy Lab का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Jyothy Lab के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 374 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)