चढ़ते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक लेने से होगी तगड़ी कमाई

Bajaj Finance के स्टॉक में manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 8300 के स्ट्राइक वाली कॉल 197.10 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 320 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 144 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Feb 13, 2025 पर 11:04 AM
Story continues below Advertisement
Jyothy Lab पर Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 374 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: लगातार छह दिनों की गिरावट के बाद बाजार में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 23150 के पार निकलता हुआ नजर आया। बैंक निफ्टी में भी बढ़त नजर आई। मिडकैप और स्मॉल कैप भी राहत की थोड़ी सांस लेते हुए दिखाई दिये। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए सच्चितानंद उत्तेकर ने बजाज फाइनेंस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए बजाज फिनसर्व पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने ज्योति लैब पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Bajaj Finance

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने Bajaj Finance के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 8300 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 197.10 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 320 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 144 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः JSW Steel Future


rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने JSW Steel में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि JSW Steel में 974 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 990-1000 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 960 रुपये पर लगाएं।

Top Intraday Calls: बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Bajaj Finserv

Trader & Market Expert अमित सेठ ने Bajaj Finserv पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Bajaj Finserv में 1827 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1875 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1790 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Jyothy Lab

Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप सेगमेंट से Jyothy Lab का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Jyothy Lab के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 374 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।