Experts views : निफ्टी के 24750 से ऊपर टिके रहने तक रुझान मजबूत बने रहने की संभावना, बैंक शेयर तय करेंगे बाजार का रुख

सुबह की बिकवाली के बाद, फाइनेंशियल, ऑटो और मेटल शेयरों में चुनिंदा खरीदारी के कारण बाजार में ओवरसोल्ड स्तर से उछल दिखा। निजी बैंकों के शुरुआती नतीजे अच्छे रहे हैं, जिससे यह उम्मीद बनी कि सप्ताहांत में आने वाले फाइनेंशियल नतीजे भी अच्छे रहेंगे

अपडेटेड Oct 18, 2024 पर 5:44 PM
Story continues below Advertisement
चीन की तीसरी तिमाही की जीडीपी में उम्मीद से थोड़ी बेहतर बढ़त से फायदा उठाते हुए मेटल शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया

बाजार आज शुरुआती नुकसान की भरपाई करते हुए तीन दिन की गिरावट से उबरते दिखा। 18 अक्टूबर को निफ्टी 24,850 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। मेटल, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में हुई खरीदारी के कारण बाजार में बढ़त देखने को मिली। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच, निफ्टी आज 24,700 से नीचे खुला और 24,567.65 के दिन के निचले स्तर को छू गया। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ ही इसने सभी नुकसानों की भरपाई कर ली और 300 से ज्यादा अंकों की रिकवरी के साथ 24,886.20 के दिन के उच्चतम स्तर को छूता दिखा। कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 104.20 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 24,854 पर बंद हुआ।

साप्ताहिक आधार पर देखें तो बाजार में लगातार तीसरे हफ्ते साप्ताहिक गिरावट देखने को मिली है। ये 2024 की सबसे लंबी गिरावट है। शुक्रवार या आज की तेजी से बाजार में साप्ताहिक गिरावट कम हुई। फिर भी सेंसेक्स और निफ्टी में 0.2-0.4 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए हैं। इस हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक की लीडरशिप में फाइनेंशियल सेक्टर ने बेहतर प्रदर्शन किया है। निफ्टी बैंक में 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि सुबह की बिकवाली के बाद, फाइनेंशियल, ऑटो और मेटल शेयरों में चुनिंदा खरीदारी के कारण बाजार में ओवरसोल्ड स्तर से उछल दिखा। निजी बैंकों के शुरुआती नतीजे अच्छे रहे हैं, जिससे यह उम्मीद बनी कि सप्ताहांत में आने वाले फाइनेंशियल नतीजे भी अच्छे रहेंगे। नायर ने आगे कहा कि चीन की तीसरी तिमाही की जीडीपी में उम्मीद से थोड़ी बेहतर बढ़त से फायदा उठाते हुए मेटल शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। ईसीबी द्वारा लगातार ब्याज दरों में कटौती से ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील शेयरों को सपोर्ट मिला।


Market outlook : टूटा 3 दिन की गिरावट का सिलसिला, 21 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि 24,570 के आसपास घबराहट का माहौल बनाने के बाद निफ्टी तेजी से ऊपर चढ़ा है और 24,700 से ऊपर जाता दिखा। ऑवरली चार्ट पर, आरएसआई (14) पर पॉजिटिव विचलन दिखाई दे रहा है, जो पॉजिटिव प्राइस मूवमेंट की ओर बदलाव का संकेत दे रहा है। निफ्टी के लिए 24,900 पर तत्काल रजिस्टेंस दिख है, जो पहले इसके लिए सपोर्ट के रूप में काम कर रहा था। 24,900 से ऊपर एक निर्णायक तेजी शॉर्ट रैली को ईंधन दे सकती। जब तक निफ्टी 24,750 से ऊपर रहता है, तब तक रुझान मजबूत रहने की संभावना है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की राय है कि निफ्टी के 25,150 से ऊपर बंद होने पर ही बाजार में रिकवरी के पुख्ता संकेत मिलेंगे। बैंकिंग सेक्टर में मजबूत रिकवरी के बाद, सोमवार को शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक जैसे दिग्गज बैंकों पर बाजार की प्रतिक्रिया बाजार की दिशा तय करेगी। इस बीच हमें बाजार में सतर्क बने रहना चाहिए।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।