नवरात्रि में ये 9 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, एक हफ्ते में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

AB Fashion & Retail पर प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत ने 226 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 235 रुपये के लक्ष्य के लिए 220 रुपये पर स्टॉपलॉस लगा कर खरीदारी करें। Titan पर rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने 3311 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 3400 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

अपडेटेड Oct 16, 2023 पर 6:00 PM
Story continues below Advertisement
IGL पर एंजेल वन की स्नेहा सेठ ने 475 रुपये के लेवल पर 507 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    हर तरफ नवरात्रि की धूम मची है, कहीं डांडिया की रौनक है तो कहीं दूर्गा पूजा के भव्य पंडाल सजे हैं। ये मौका सिर्फ आराधना का ही नहीं होता है, बल्कि इस मौके पर नई शुरूआत, निवेश जैसी चीजों को भी बेहद शुभ माना जाता है। फेस्टिवल में लोग गोल्ड के साथ इक्विटी में भी निवेश करते हैं। नवरात्रि के शुभ अवसर पर CNBC आवाज़ खिलाड़ी नंबर 1 के रूप में नवरात्रि स्पेशल शो लाया है। ये खास इसलिए है कि इस बार 3 महिला एक्सपर्ट के बीच मुकाबला होगा। इस हफ्ते खिलाड़ी नंबर 1 'नवरात्रि स्पेशल' में प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत, rachanavaidya.in की रचना वैद्य और एंजेल वन की स्नेहा सेठ के बीच मुकाबला हो रहा है।

    Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

    प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत का कमाईवाला स्टॉकः BUY AB Fashion & Retail


    शिल्पा राउत ने इसमें 226 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 235 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 220 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

    rachanavaidya.in की रचना वैद्य का कमाईवाला शेयरः BUY Titan

    रचना वैद्य ने इस स्टॉक में 3311 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 3400 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 3270 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    एंजेल वन की स्नेहा सेठ का कमाईवाला स्टॉकः BUY IGL

    स्नेहा सेठ ने इस स्टॉक में 475 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 467 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 507 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत का कमाईवाला स्टॉकः BUY Tata Steel

    शिल्पा राउत ने इसमें 126 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 133 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 124 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

    rachanavaidya.in की रचना वैद्य का कमाईवाला शेयरः BUY Polycab

    रचना वैद्य ने इस स्टॉक में 5413 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 5550 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 5300 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    सेंसेक्स और निफ्टी में निचले स्तरों से रिकवरी, रैमको सीमेंट्स, मारुति, हीरो मोटो और FACT में शॉर्ट टर्म में मिलेगा बड़ा मुनाफा

    एंजेल वन की स्नेहा सेठ का कमाईवाला स्टॉकः BUY Chambal Fertilizer

    स्नेहा सेठ ने इस स्टॉक में 296 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 290 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 314 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत का कमाईवाला स्टॉकः BUY GAIL

    शिल्पा राउत ने इसमें 129 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 135 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 127 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

    rachanavaidya.in की रचना वैद्य का कमाईवाला शेयरः BUY MCX

    रचना वैद्य ने इस स्टॉक में 2158 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 2250 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 2090 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    एंजेल वन की स्नेहा सेठ का कमाईवाला स्टॉकः BUY Hero MotoCorp

    स्नेहा सेठ ने इस स्टॉक में 3138 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3077 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 3328 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

    क्या हैं खेल के नियम

    ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

    इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।