ये 7 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, एक हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

VIP पर SAMCO Securities के ओम मेहरा ने 333 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 370 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Garbriel India पर 5Paisa Capital के सचिन गुप्ता ने 587 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 640 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

अपडेटेड May 08, 2025 पर 1:05 PM
Story continues below Advertisement
Coforge पर Raghunath Capital के पवन महेश्वरी ने 7847 रुपये के लेवल पर 8100 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते SAMCO Securities के ओम मेहरा, 5Paisa Capital के सचिन गुप्ता और Raghunath Capital के पवन महेश्वरी के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर ओम मेहरा के सुझाये स्टॉक्स ने 7.1% का निगेटिव रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर सचिन गुप्ता के सुझाये स्टॉक्स ने 1% का रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर पवन महेश्वरी के सुझाये स्टॉक्स ने 0.6% का निगेटिव रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

SAMCO Securities के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY VIP


ओम मेहरा ने इसमें 333 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 370 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 320 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

5Paisa Capital के सचिन गुप्ता का कमाईवाला स्टॉकः BUY Gabriel India

सचिन गुप्ता ने इस स्टॉक में 587 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 559 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 640 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Raghunath Capital के पवन महेश्वरी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Coforge

पवन महेश्वरी ने इस स्टॉक में 7847 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 7575 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 8100 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

SAMCO Securities के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Intellect Design Arena

ओम मेहरा ने इसमें 880 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 930 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 790 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

वीकली एक्सपायरी के दिन सपाट करोबार वाले बाजार में इन 4 स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, पोर्टफोलियो में लगेगा मुनाफे का तड़का

5Paisa Capital के सचिन गुप्ता का कमाईवाला स्टॉकः BUY Surya Roshini

सचिन गुप्ता ने इस स्टॉक में 267 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 256 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 294 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

SAMCO Securities के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Tata Steel

ओम मेहरा ने इसमें 145 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 156 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 142 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

5Paisa Capital के सचिन गुप्ता का कमाईवाला स्टॉकः BUY Bharti Airtel

सचिन गुप्ता ने इस स्टॉक में 1888 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1852 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2020 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।