ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, इस हफ्ते जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
Eternal पर SAMCO Securities के ओम मेहरा ने 240 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 255 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Aarti Industries पर 5Paisa Capital के सचिन गुप्ता ने 442 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 505 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा
Coal India पर Raghunath Capital के पवन महेश्वरी ने 385 रुपये के लेवल पर 372 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करने की सलाह दी
सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते SAMCO Securities के ओम मेहरा, 5Paisa Capital के सचिन गुप्ता और Raghunath Capital के पवन महेश्वरी के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश और बेयरिश दोनों राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
SAMCO Securities के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Eternal
ओम मेहरा ने इसमें 240 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 255 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 232 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
5Paisa Capital के सचिन गुप्ता का कमाईवाला स्टॉकः BUY Aarti Industries
सचिन गुप्ता ने इस स्टॉक में 442 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 418 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 505 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Raghunath Capital के पवन महेश्वरी का कमाईवाला स्टॉकः SELL Coal India
पवन महेश्वरी ने इस स्टॉक में 385 रुपये के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 390 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 372 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
SAMCO Securities के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Concor
ओम मेहरा ने इसमें 690 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 715 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 675 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
5Paisa Capital के सचिन गुप्ता का कमाईवाला स्टॉकः BUY Adani Energy Solutions
सचिन गुप्ता ने इस स्टॉक में 945 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 905 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1050 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Raghunath Capital के पवन महेश्वरी का कमाईवाला स्टॉकः SELL KPIT Technologies
पवन महेश्वरी ने इस स्टॉक में 1256 रुपये के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1280 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1205 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
SAMCO Securities के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Aurobindo Pharma
ओम मेहरा ने इसमें 1235 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1280 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1218 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
5Paisa Capital के सचिन गुप्ता का कमाईवाला स्टॉकः BUY Radico Khaitan
सचिन गुप्ता ने इस स्टॉक में 2522 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2420 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2790 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Raghunath Capital के पवन महेश्वरी का कमाईवाला स्टॉकः SELL Titan
पवन महेश्वरी ने इस स्टॉक में 3345 रुपये के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3440 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 3200 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।