ये 8 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, इस हफ्ते मुनाफा कमाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
FACT पर IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल ने 1059 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1115 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। La Opalla Glass पर Emkay Global के कपिल शाह ने 359 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 383 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा
Maharashtra Seamless पर LKP Securities के रूपक डे ने 774 रुपये के लेवल पर 880 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी
सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल, Emkay Global के कपिल शाह और LKP Securities के रूपक डे के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर ब्रिजेश ऐल के सुझाये स्टॉक्स ने 8.5% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर कपिल शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 0.4% का निगेटिव रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर रूपक डे के सुझाये स्टॉक्स ने 0.2% का निगेटिव रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला शेयरः BUY FACT
ब्रिजेश ऐल ने इस स्टॉक में 1059 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 115 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 1033 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY La Opalla Glass
कपिल शाह ने इसमें 359 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 383 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 344 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Maharashtra Seamless
रूपक डे ने इस स्टॉक में 774 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 734 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 880 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला शेयरः BUY CIE Automotive India
ब्रिजेश ऐल ने इस स्टॉक में 502 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 530 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 488 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Lux Industries
कपिल शाह ने इसमें 2114 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 2340 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 2000 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला स्टॉकः BUY JSW Infra
रूपक डे ने इस स्टॉक में 333 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 322 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 370 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY EIL
कपिल शाह ने इसमें 206 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 227 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 202 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Lloyds Metals
रूपक डे ने इस स्टॉक में 1116 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1030 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1220 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।