कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव, कमाई के लिए एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स पर लगाया दांव

Glemmark Pharma के स्टॉक में Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें दिसंबर की एक्सपायरी वाली 1600 के स्ट्राइक वाली कॉल 25.25 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 33-38-42 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 18 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Dec 10, 2024 पर 11:18 AM
Story continues below Advertisement
Jyothy CNC पर Anand Rathi Shares & Stock के नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 1322 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: फिलहाल बाजार में वोलैटिलिटी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी चढ़कर कारोबार करते नजर आये। सेंसेक्स 71.06 अंक या 0.09 प्रतिशत ऊपर 81,579.52 पर नजर आया। निफ्टी 19.20 अंक या 0.08 प्रतिशत ऊपर 24,638.20 पर दिखाई दिया। लगभग 1794 शेयरों में बढ़त जबकि 1516 शेयरों में गिरावट दिखी। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने ग्लेनमार्क फार्मा पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि कविता जैन ने मैक्रोटेक डेवलपर्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा शिवांगी सरडा ने चार्ट के चमत्कार के लिए इंफोसिस पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने ज्योति सीएनसी पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Glemmark Pharma

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने Glemmark Pharma के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें दिसंबर की एक्सपायरी वाली 1600 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 25.25 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 33-38-42 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 18 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Macrotech Developers Future


Arihant Capital की कविता जैन ने Macrotech Developers में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Macrotech Developers में 1389 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1410-1430 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1375 रुपये पर लगाएं।

बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Infosys

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने Infosys पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Infosys में 1946 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 2020 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1900 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Jyothy CNC

Anand Rathi Shares & Stoc के नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से Jyothy CNC का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Jyothy CNC के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1322 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।