Credit Cards

एक एक्सपर्ट ने 2 दिनों में 3% से ज्यादा रिटर्न कमाया, ये 5 नये स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, जानें किन शेयर पर हैं उनकी निगाहें

IRCON पर wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने 206 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 218 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Gravita पर सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा ने 1849 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 2225 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

अपडेटेड Jun 04, 2025 पर 1:43 PM
Story continues below Advertisement
Divis Lab पर पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे ने 6611 रुपये के लेवल पर 6950 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते wavesstrategy.com के आशीष कयाल, सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा और पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर आशीष कयाल के सुझाये स्टॉक्स ने 3.5% का रिटर्न दिया। दूसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर ओम मेहरा के सुझाये स्टॉक्स ने 2.1% का निगेटिव रिटर्न दिया। दूसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर हरीश जुजारे के सुझाये स्टॉक्स ने 1.6% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY IRCON


आशीष कयाल ने इसमें 206 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 218 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 192 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Gravita

ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 1849 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1800 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2225 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Divis Lab

हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 6611 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 6500 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 6950 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Accidents Of The Day- SPARC का शेयर 18% टूटा, ABFRL 9% से ज्यादा गिरा, Indegene में तेज गिरावट, जानिये वजह

सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY JSPL

ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 945 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 925 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 995 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे का कमाईवाला स्टॉकः BUY RITES

हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 292 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 272 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 322 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।