ये 9 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
Jio Financial Services पर Kotak Securities के अमोल अठावले ने 228 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 245 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Adani Wilmer पर SSJ Finance के विरल छेड़ा ने 266 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 310 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा
L&T Finance पर Emkay Global के कपिल शाह ने 150 रुपये के लेवल पर 140 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करने की सलाह दी
सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Kotak Securities के अमोल अठावले, SSJ Finance के विरल छेड़ा और Emkay Global के कपिल शाह के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश और बेयरिश दोनों प्रकार की राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
Kotak Securities के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Jio Financial Services
अमोल अठावले ने इसमें 228 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 245 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 224 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
SSJ Finance के विरल छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Adani Wilmer
विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 266 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 246 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 310 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः SELL L&T Finance
कपिल शाह ने इस स्टॉक में 150 रुपये के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 155 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 140 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Kotak Securities के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Delhivery
अमोल अठावले ने इसमें 261 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 280 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 250 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
SSJ Finance के विरल छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY West Coast
विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 428 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 400 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 480 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः SELL CG Power
कपिल शाह ने इस स्टॉक में 616 रुपये के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 630 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 596 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Kotak Securities के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Astral
अमोल अठावले ने इसमें 1303 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1400 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1265 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
SSJ Finance के विरल छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Hudco
विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 206 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 194 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 230 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः SELL Titan
कपिल शाह ने इस स्टॉक में 3017 रुपये के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3055 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2900 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।