सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Finberg Management की मधु बंसल, SAMCO Securities के ओम मेहरा और Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर मधु बंसल के सुझाये स्टॉक्स ने 0.11% का निगेटिव रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर ओम मेहरा के सुझाये स्टॉक्स ने 3.3% का रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर शिल्पा राउत के सुझाये स्टॉक्स ने 2% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
Finberg Management की मधु बंसल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Ramco Cements
मधु बंसल ने इसमें 971 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1055 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 945 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
SAMCO Securities के ओम मेहरा का कमाईवाला शेयरः BUY Trent
ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 7175 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 7500 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 7000 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का कमाईवाला स्टॉकः BUY Tube Investments
शिल्पा राउत ने इस स्टॉक में 3621 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3500 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 3850 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Finberg Management की मधु बंसल का कमाईवाला स्टॉकः SELL Poonawalla Fincorp
मधु बंसल ने इसमें 314 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 295 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 321 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।