Credit Cards

ये 8 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, आज के दिन कमाई के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

Triveni Engineering पर YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी ने 412 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 450 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। ICICI Lombard पर SSJ Finance के विरल छेड़ा ने 2003 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 2120 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

अपडेटेड Aug 16, 2024 पर 12:08 PM
Story continues below Advertisement
Tata Power पर Angel One के समित चव्हाण ने 408 रुपये के लेवल पर 380 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करने की सलाह दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं जो कि पिछले तीन हफ्तों के विजेता भी हैं। इस हफ्ते YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी, SSJ Finance के विरल छेड़ा और Angel One के समित चव्हाण के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमति त्रिवेदी के सुझाये स्टॉक्स ने 5.6% का निगेटिव रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर विरल छेड़ा के सुझाये स्टॉक्स ने 3.8% का निगेटिव रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर समीत चव्हाण के सुझाये स्टॉक्स ने 0.26% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

    Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

    YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला शेयरः BUY Triveni Engineering


    अमित त्रिवेदी ने इस स्टॉक में 412 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 450 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 400 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    SSJ Finance के विरल छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY ICICI Lombard

    विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 2003 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1950 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2120 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    Angel One के समित चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY Tata Power

    समित चव्हाण ने इसमें 408 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 380 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 420 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

    YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला शेयरः BUY Oberoi Realty

    अमित त्रिवेदी ने इस स्टॉक में 1745 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1760 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 1600 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    चढ़ते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें खरीदारी, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

    SSJ Finance के विरल छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Concor

    विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 962 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 940 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1010 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    Angel One के समित चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY Info Edge

    समित चव्हाण ने इसमें 7396 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 7635 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 7222 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

    YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला शेयरः BUY Uno Minda

    अमित त्रिवेदी ने इस स्टॉक में 1136 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1250 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 1100 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    Angel One के समित चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY Hero Motocorp

    समित चव्हाण ने इसमें 5027 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 4850 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 5110 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

    डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

    क्या हैं खेल के नियम

    ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

    इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

     

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।