ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, एक हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

Wipro पर EQUINOX रिसर्च के पंकज रांदड़ ने 556 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 610 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Aurobindo Pharma पर SAMCO सिक्योरिटीज के ओम मेहरा ने 1490 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 1545 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

अपडेटेड Oct 21, 2024 पर 1:42 PM
Story continues below Advertisement
Welspun Corp पर फिनबर्ग मैनेजमेंट की मधु बंसल ने 716 रुपये के लेवल पर 780 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते है EQUINOX रिसर्च के पंकज रांदड़, SAMCO सिक्योरिटीज के ओम मेहरा और फिनबर्ग मैनेजमेंट की मधु बंसल के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश और बेयरिश दोनों राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

EQUINOX रिसर्च के पंकज रांदड़ का कमाईवाला शेयरः BUY Wipro


पंकज रांदड़ ने इस स्टॉक में 556 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 610 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 530 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

SAMCO सिक्योरिटीज के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Aurobindo Pharma

ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 1490 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1470 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1545 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

फिनबर्ग मैनेजमेंट की मधु बंसल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Welspun Corp

मधु बंसल ने इसमें 716 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 780 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 695 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

EQUINOX रिसर्च के पंकज रांदड़ का कमाईवाला शेयरः BUY JK Tyre

पंकज रांदड़ ने इस स्टॉक में 409 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 460 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 390 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

SAMCO सिक्योरिटीज के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Eicher Motors

ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 4840 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 4700 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 5058 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव, इन 4 स्टॉक्स में दांव लगाने से होगा तगड़ा मुनाफा

फिनबर्ग मैनेजमेंट की मधु बंसल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Shree Cement

मधु बंसल ने इसमें 24240 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 26700 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 23500 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

EQUINOX रिसर्च के पंकज रांदड़ का कमाईवाला शेयरः SELL Sun Pharma

पंकज रांदड़ ने इस स्टॉक में 1894 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1820 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 1920 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

SAMCO सिक्योरिटीज के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Max Healthcare

ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 951 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 930 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 990 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

फिनबर्ग मैनेजमेंट की मधु बंसल का कमाईवाला स्टॉकः BUY HDFC Life

मधु बंसल ने इसमें 752 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 820 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 730 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Oct 21, 2024 1:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।