दूसरी तिमाही के नतीजों का कमजोर सेंटिमेंट बाजार पर हावी नजर आया। अच्छी शुरुआत के बाद निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 170 प्वाइंट फिसला। बैंक निफ्टी भी दिन के निचले स्तरों पर नजर आया। मिडकैप और स्मॉल कैप में भी दबाव दिखा। डर के इंडेक्स INDIA VIX में 6%से ज्यादा का उछाल दिखाई दिया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में आशीष बहेती ने कोटक महिंद्रा बैंक पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि रचना वैद्य ने हैवेल्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए एचडीएफसी लाइफ पर दांव लगाया। जबकि धर्मेश कांत ने बैंक ऑफ इंडिया पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Kotak Mahindra Bank
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने Kotak Mahindra Bank स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अक्टूबर की एक्सपायरी वाली 1780 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 23.50 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 30-35 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 18 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने Havells पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Havells में 1817 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 1800-1785 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1840 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः HDFC Life
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने HDFC Life पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि HDFC Life में 752 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 778 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 740 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Bank Of India
Chola Securities के धर्मेश कांत ने मिडकैप सेगमेंट से Bank Of India का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Bank Of India के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 104 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 130/140 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)