कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा में खरीदारी मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में देखने को मिली। ऑटो इंडेक्स भी करीब 1.5% की बढ़त के साथ बंद हुआ। मार्च बिक्री आंकड़े के बाद ऑटो शेयरों में रौनक नजर आई। निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में तेजी देखन को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में बढ़त नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में खरीदारी होती हुई दिखी। बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 115 अंक चढ़कर 59 हजार 106 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 38 अंक चढ़कर 17 हजार 398 पर बंद हुआ। ऐसे बाजार में 4 एक्सपर्ट्स ने एमएंडएम फाइनेंशियल, आईईएक्स, टाइटन कंपनी और आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयरों में ट्रेड लेने की सलाह दी।
Prabhudas Lilladher के शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः M&M Financial
Prabhudas Lilladher के शिल्पा राउत ने कहा कि एमएंडएम फाइनेंशियल के स्टॉक में अप्रैल की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 250 के स्ट्राइक वाली कॉल 3.15 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 4.6 रुपये से 7 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 2 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से आईईएक्स के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 140 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 129.50 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 133 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
Trader & Market Expert अमित सेठ का चार्ट का चमत्कार शेयरः Titan
Trader & Market Expert अमित सेठ ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में टाइटन पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2537 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2500 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक बढ़कर 2600 से 2625 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
SMIFS के शरद अवस्थी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Aditya Birla Capital
SMIFS के शरद अवस्थी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज आदित्या बिड़ला कैपिटल के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 153 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम अवधि में 215 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )