Get App

बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने PFC, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा कम्युनिकेशन, पेट्रोनेट LNG के स्टॉक्स में लगाया दांव

Apollo Hospitals के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 6366 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी करनी चाहिए। Apollo Hospitals के शेयर में 6200/6140 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 6450 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 28, 2024 पर 4:27 PM
बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने PFC, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा कम्युनिकेशन, पेट्रोनेट LNG के स्टॉक्स में लगाया दांव
Petronet LNG पर मिडकैप सेगमेंट से Geojit Financial के गौरांग शाह ने 274 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी

आज फरवरी एक्सपायरी से पहले बाजार में बिकवाली रही। निफ्टी, सेंसेक्स 1% से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा गिरावट एनर्जी, रियल्टी, मेटल इंडेक्स में रही। वहीं ऑटो, फार्मा, IT शेयरों में भी दबाव देखा गया। सेंसेक्स 790 प्वाइंट गिरकर 72,305 पर बंद हुआ। निफ्टी 247 प्वाइंट गिरकर 21,951 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 625 प्वाइंट गिरकर 45,963 पर बंद हुआ। जबकि मिडकैप 925 प्वाइंट गिरकर 48,089 पर बंद हुआ। वहीं बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने पीएफसी, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा कम्यूनिकेशंस और पेट्रोनेट एलएनजी के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः PFC

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि पीएफसी के स्टॉक में फरवरी की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 385 के स्ट्राइक वाली कॉल 16 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 30 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 9 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Apollo Hospitals Future

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से अपोलो हॉस्पिटल्स के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 6200/6140 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 6450 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 6366 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें