आज फरवरी एक्सपायरी से पहले बाजार में बिकवाली रही। निफ्टी, सेंसेक्स 1% से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा गिरावट एनर्जी, रियल्टी, मेटल इंडेक्स में रही। वहीं ऑटो, फार्मा, IT शेयरों में भी दबाव देखा गया। सेंसेक्स 790 प्वाइंट गिरकर 72,305 पर बंद हुआ। निफ्टी 247 प्वाइंट गिरकर 21,951 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 625 प्वाइंट गिरकर 45,963 पर बंद हुआ। जबकि मिडकैप 925 प्वाइंट गिरकर 48,089 पर बंद हुआ। वहीं बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने पीएफसी, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा कम्यूनिकेशंस और पेट्रोनेट एलएनजी के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-