Get App

RBI के फैसले से दौड़ेगे ये 10 शेयर? एक्सपर्ट्स ने अगले एक महीने के लिए लगाया दांव, जानें टारगेट प्राइस

Stocks to BUY: भारतीय शेयर बाजारों में लगातार 8 दिनों की गिरावट के बाद तेजी लौट आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक बयान ने शेयर बाजार को जोश से भर दिया है। RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने आज 1 अक्टूबर को रेपो रेट को लगातार दूसरी बार 5.5 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला किया। लेकिन इसके साथ ही RBI ने यह भी कहा कि आगे दरों में कटौती की गुंजाइश बनी हुई है

Vikrant singhअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 4:49 PM
RBI के फैसले से दौड़ेगे ये 10 शेयर? एक्सपर्ट्स ने अगले एक महीने के लिए लगाया दांव, जानें टारगेट प्राइस
Stocks to BUY: एक्सपर्ट्स ने बैकिंग, फाइनेंशियल और रियल्टी शेयरों पर RBI के फैसलों का असर पड़ने का अनुमान जताया है

Rate Sensitive Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजारों में लगातार 8 दिनों की गिरावट के बाद तेजी लौट आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक बयान ने शेयर बाजार को जोश से भर दिया है। RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने आज 1 अक्टूबर को रेपो रेट को लगातार दूसरी बार 5.5 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला किया। लेकिन इसके साथ ही RBI ने यह भी कहा कि “space has opened for policy support”— यानी अब पॉलिसी सपोर्ट के लिए आगे दरों में कटौती की गुंजाइश बनी हुई है। मनीकंट्रोल ने मार्केट एक्सपर्ट्स से बात करके 10 ऐसे शेयरों की लिस्ट बनाई हैं, जिनमें अगले 3-4 हफ्तों के दौरान RBI के इन फैसलों के चलते हलचल देखने को मिल सकती है। इन सभी शेयरों को टेक्निकल पैरामीटर के आधार पर चुन गया है। आइए इन स्टॉक्स के बारे में एक-एक कर जानते है

1. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

वेव्स स्ट्रैटजी एडवाइजर्स के फाउंडर और सीईओ के आशीष क्याल का कहना है कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने डेली चार्ट पर ट्रायंगल पैटर्न से ब्रेकआउट दे दिया है और रिटेस्ट भी कर लिया है, जो ट्रेंडलाइन सपोर्ट से खरीदारी का संकेत देता है। थ्री कैंडलस्टिक नियमों के अनुसार भी इसका ट्रेंड पॉजिटिव है। उन्होंने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 271 और 285 रुपये रखा है। वहीं स्टॉप लॉस 260 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें