Rate Sensitive Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजारों में लगातार 8 दिनों की गिरावट के बाद तेजी लौट आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक बयान ने शेयर बाजार को जोश से भर दिया है। RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने आज 1 अक्टूबर को रेपो रेट को लगातार दूसरी बार 5.5 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला किया। लेकिन इसके साथ ही RBI ने यह भी कहा कि “space has opened for policy support”— यानी अब पॉलिसी सपोर्ट के लिए आगे दरों में कटौती की गुंजाइश बनी हुई है। मनीकंट्रोल ने मार्केट एक्सपर्ट्स से बात करके 10 ऐसे शेयरों की लिस्ट बनाई हैं, जिनमें अगले 3-4 हफ्तों के दौरान RBI के इन फैसलों के चलते हलचल देखने को मिल सकती है। इन सभी शेयरों को टेक्निकल पैरामीटर के आधार पर चुन गया है। आइए इन स्टॉक्स के बारे में एक-एक कर जानते है