Stock Market: बाजार पहले से ही कंपनियों के नतीजों से निराश था। FII की सेलिंग लगातार जारी रही। इस बीच ट्रंप के टैरिफ के ऐलान ने रही सही कसर भी पूरी कर दी। और हफ्ता खत्म होते बाजार ने बड़ा गोता लगा दिया। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ट्रंप का खौफ बाजार में कब तक रहेगा और इस खौफ के साये में सबसे ज्यादा कौन से सेक्टर रहने वाले हैं। लेकिन बाजार में गिरावट का एक और पहलू है। ट्रंप टैरिफ के ऐलान से पहले ही FII लगातार भारतीय बाजार से निकल रहे हैं। ये क्या संकेत दे रहे हैं। और ऐसे में आप शेयर बाजार के निवेशक क्या करें। कहां फोकस करें और कितना फोकस करें। आइए जानते है क्या कहते है बाजार जानकार।
