Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (31 अक्टूबर) को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घोषणापत्र की सराहना करते हुए इसे 'आत्मनिर्भर और विकसित बिहार का विजन' करार दिया। राज्य और केंद्र में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। इसमें एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने, एक करोड़ 'लखपति दीदी' बनाने, चार शहरों में मेट्रो ट्रेन सेवाएं शुरू करने और राज्य में सात इंटरनेशनल एयरपोर्ट विकसित करने जैसे कई अन्य बड़े वादे किए गए हैं। बीजेपी ने इसे 'संकल्प पत्र' नाम दिया है।
