Get App

Patanjali Foods Q2 Results: पतंजलि फूड्स का शुद्ध मुनाफा 67% बढ़ा, रेवेन्यू में 21% का इजाफा

Patanjali Foods Q2 Results: पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने शुक्रवार 31 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 67.4% बढ़कर 517 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 309 करोड़ रुपये रहा था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 8:13 PM
Patanjali Foods Q2 Results: पतंजलि फूड्स का शुद्ध मुनाफा 67% बढ़ा, रेवेन्यू में 21% का इजाफा
Patanjali Foods Q2 Results: कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 21% बढ़कर 9,344.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Patanjali Foods Q2 Results: पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने शुक्रवार 31 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 67.4% बढ़कर 517 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 309 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 21% बढ़कर 9,344.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले साल 8,101.5 करोड़ रुपये रहा था। पतंजलि फूड्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सितंबर तिमाही में 19.4% बढ़कर 552 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA मार्जिन 5.6% रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में रहे 5.7% से थोड़ा कम है।

FMCG और एडिबल ऑयल का सेंगमेंट का मजबूत प्रदर्शन

पतंजलि फूड्स ने अपनी नई FMCG सेगमेंट (जिसमें Food, HPC और दूसरे प्रोडक्ट शामिल हैं) में जबरदस्त बढ़त दर्ज की है। सितंबर तिमाही में FMCG सेगमेंट की बिक्री ₹2,914.24 करोड़ रही, जो तिमाही आधार पर 34.3% और सालान आधार पर 30% ग्रोथ रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें