Get App

Stocks to BUY: 54% तक चढ़ सकते हैं इस फार्मा कंपनी के शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने लगाया दांव

Stocks to BUY: रुबिकॉन रिसर्च के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 54 फीसदी तक की उछाल देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। इस रिपोर्ट के बाद रुबिकॉन रिसर्च के शेयरों में शु्क्रवार 31 अक्टूबर को करीब 3 फीसदी तक की उछाल देखने को मिली

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 7:21 PM
Stocks to BUY: 54% तक चढ़ सकते हैं इस फार्मा कंपनी के शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने लगाया दांव
Stocks to BUY: मोतीलाल ओसवाल ने रुबिकॉन रिसर्च के शेयर को ‘Buy’ रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है

Stocks to BUY: रुबिकॉन रिसर्च के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 54 फीसदी तक की उछाल देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। इस रिपोर्ट के बाद रुबिकॉन रिसर्च के शेयरों में शु्क्रवार 31 अक्टूबर को करीब 3 फीसदी तक की उछाल देखने को मिली।

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि उसके 'बुल केस सिनारियो' में रुबिकॉन रिसर्च के शेयरों में 54% तक की तेजी देखी जा सकती है। ब्रोकरेज ने कहा कि रुबिकॉन रिसर्च एक तेजी से बढ़ती, रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) आधारित फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बताया है। यह मुख्य रूप से रेग्युलेटेड मार्केट्स, खासतौर से अमेरिका पर केंद्रित है।

ब्रोकरेज के मुताबिक, पिछले एक दशक में रुबिकॉन ने कई डोज फॉर्म्स में व्यापक क्षमताएं विकसित की हैं। स्पेशियलिटी प्रोजेक्ट्स में मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड बनाया है और US मार्केट में रेग्युलेटरी कंप्लायंस को लगातार बरकरार रखा है। इन सबके चलते कंपनी ने एक मजबूत और टिकाऊ बिजनेस मॉडल तैयार किया है।

रेटिंग और प्राइस टारगेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें