Stock market : 4 मार्च को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में बाजार में गिरावट देखने को मिली। लेकिन बाजार दिन के निचले स्तर से रिकवर होकर बंद हआ। निफ्टी 5 जून 2024 के बाद पहली बार 22,000 से नीचे आ गया। कमजोर ग्लोबल संकतों के बीच निवेशक ट्रम्प द्वारा मैक्सिको और कनाडा से होने वाले आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद ग्लोबल ट्रेड वॉर को लेकर चिंतित नजर आए। ट्रम्प ने यह भी कहा कि अमेरिका 2 अप्रैल से बाहरी एग्री प्रोडक्टों पर टैरिफ लगाएगा। दूसरी ओर,कनाडाई प्रधानमंत्री ने भी आज से ही अमेरिका पर जवाबी टैरिफ की घोषणा की है।