Get App

Experts views : रिकवरी आने पर निफ्टी के लिए 22300 पर होगी बड़ी बाधा, मार्केट सेंटीमेंट कमजोर

Experts views : रेलिगेयर ब्रोकिंग के एसवीपी, रिसर्च,अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार में आज सुस्ती बनी रही और यह मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। करेक्शन का दौर आज भी जारी रहा। शुरुआती गिरावट के बाद, निफ्टी धीरे-धीरे संभलता नजर आया। इसके बाद कारोबारी सत्र के बाकी समय में इसमें सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 04, 2025 पर 7:16 PM
Experts views : रिकवरी आने पर निफ्टी के लिए 22300 पर होगी बड़ी बाधा, मार्केट सेंटीमेंट कमजोर
Market cues : कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि आज रिकवरी उत्साहजनक नहीं रहा,ग्लोबल मार्केट से सपोर्ट न मिलने पर बाजार भावना खराब हो सकती है।

Stock market : 4 मार्च को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में बाजार में गिरावट देखने को मिली। लेकिन बाजार दिन के निचले स्तर से रिकवर होकर बंद हआ। निफ्टी 5 जून 2024 के बाद पहली बार 22,000 से नीचे आ गया। कमजोर ग्लोबल संकतों के बीच निवेशक ट्रम्प द्वारा मैक्सिको और कनाडा से होने वाले आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद ग्लोबल ट्रेड वॉर को लेकर चिंतित नजर आए। ट्रम्प ने यह भी कहा कि अमेरिका 2 अप्रैल से बाहरी एग्री प्रोडक्टों पर टैरिफ लगाएगा। दूसरी ओर,कनाडाई प्रधानमंत्री ने भी आज से ही अमेरिका पर जवाबी टैरिफ की घोषणा की है।

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 96.01 अंक या 0.13 फीसदी गिरकर 72,989.93 पर और निफ्टी 36.65 अंक या 0.17 फीसदी गिरकर 22,082.65 पर बंद हुआ। आज की गिरावट के साथ, निफ्टी 50 लगातार दसवें कारोबारी सत्र में निगेटि जोन में बंद हुआ है। इसी के साथ सेंसेक्स तीसरे दिन भी गिरावट के साथ बंद हुआ है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में सपाट क्लोजिंग देखने को मिली। वहीं,स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों ने बेहतर प्रदर्शन किया।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एसबीआई, बीपीसीएल, श्रीराम फाइनेंस, अदानी एंटरप्राइजेज निफ्टी के टॉप गेनरों में रहे। जबकि बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फिनसर्व, नेस्ले और आयशर मोटर्स में गिरावट आई।

सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो ऑटो, आईटी, टेलीकॉम, एफएमसीजी में 0.4-1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि बैंक, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, मीडिया और पीएसयू बैंक में 0.5-2 फीसदी की तेजी आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें