Market views : दिन के दौरान भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 304.89 अंक या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 76,215.49 पर बंद हुआ। इससे पहले दिन में यह 76,091.75 के निचले स्तर और 76,985.95 के उच्च स्तर पर पहुंचा था। निफ्टी इंडेक्स भी 23,100 अंक से नीचे फिसलकर 23,092.20 अंक पर बंद हुए जो 113.15 अंक या 0.49 फीसदी की गिरावट दर्शाता है। इंट्रा डे में ये बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण यह 23,050 के निचले स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने आईटी शेयरों में तेज उछाल के दम पर मजबूती के साथ तेजी पकड़ी थी। लेकिन यह बढ़त कायम नहीं रह पाई। जल्दी ही मुनाफावसूली ने जोर पकड़ लिया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज भारी दबाव रहा।
