Market next week : अगले हफ्ते बाजार के निगेटिव रुझान के साथ रेंजबाउंड रहने की उम्मीद, गिरावट पर करें खरीदारी

Market Trend: : नागराज शेट्टी ने कहा कि 5 नवंबर को तेज उछाल दिखाने के बाद बैंक निफ्टी पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से करेक्शन के दौर में है। बैंक निफ्टी में 50,800 से 52,500 के स्तर के आसपास ब्रॉडर हाई लो रोंज मूवमेंट देखने को मिला है। बैंक निफ्टी का ओवरऑल चार्ट पैटर्न एक बड़ी रेंजबाउंड गतिविधि जारी रहने का संकेत दे रहा है

अपडेटेड Nov 10, 2024 पर 2:26 PM
Story continues below Advertisement
साप्ताहिक आधार पर बैंक निफ्टी में 113 अंकों की गिरावट आई है। वीकली चार्ट पर, इंडेक्स ने दोनों तरफ शैडो के साथ एक स्मॉल बियरिश कैंडल बनाई है,जो बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव की संभावना का संकेत है

Stock market : बाजार की आगे की संभावनाओं पर बात करते हुए  कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि पिछले सप्ताह बेंचमार्क सूचकांकों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेक्टरों में आईटी इंडेक्स सबसे ज्यादा लाभ में रहा जिसमें 3.78 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। जबकि, रियलिटी इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। सप्ताह के दौरान, तेज करेक्शन के बाद, बाजार ने 23850/78250 के पास सपोर्ट हासिल किया और तेजी से वापसी की। लेकिन ऊपरी स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग के कारण तेज करेक्शन हुआ। तकनीकी रूप से देखें तो 24100/79300 और 24000/79000 ट्रेडरों के लिए अहम सपोर्ट जोन के रूप में कार्य करेंगे। अगर बाजार इस स्तर से ऊपर बना रहता है, तो यह 24500/80500 के स्तर का पुनः परीक्षण कर सकता है। आगे भी तेजी जारी रह सकती है, जो सूचकांक को 24600/80800 तक ले जा सकती है। हालांकि, 24000/79000 से नीचे जाने पर सेंटीमेंट बदल सकता है। इसके नीचे, ट्रेडर अपनी लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकलना पसंद कर सकते हैं।

बैंक निफ्टी के लिए अभी 20-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) या 51500 मजबूत सपोर्ट ज़ोन होगा। इससे ऊपर, यह 52500-52800 तक बढ़ सकता है। दूसरी तरफ, 20-डे एसएमए या 51500 से नीचे जाने पर अपट्रेंड कमज़ोर होगा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि शुक्रवार को डेली चार्ट पर एक छोटी निगेटिव कैंडल बनी, जिसमें एक स्मॉल लोअर शैडो भी देखने को मिला। तकनीकी रूप से यह मार्केट एक्शन निफ्टी 50 में उतार-चढ़ाव कायम रहने का संकेत दे रहा है। 24,500 के रजिस्टेंस के करीब से तेज गिरावट के बाद शॉर्ट टर्म में और अधिक कंसोलीडेशन की उम्मीद है। वीकली चार्ट पर,लॉन्ग अपर और लोअर शैडो वाली एक छोटी निगेटिव कैंडल बनी है। यह पैटर्न एक हाई वेव कैंडलस्टिक के गठन का संकेत है, जो बाजार में चल रही वोलैटिलिटी को दर्शाता है। निफ्टी का शॉर्ट टर्न रुझान वोलेटाइल बना हुआ है। कंसोलीडेशन का यह समेकन चरण आने वाले सत्रों में भी जारी रहने की संभावना है। ऐसे में निफ्टी में 23,800 के निकट गिरावट पर खरीदें, 23,700 के स्टॉप-लॉस के साथ, 24,000 का लक्ष्य रखें।


बैंक निफ्टी पर बात करते हुए नागराज शेट्टी ने कहा कि 5 नवंबर को तेज उछाल दिखाने के बाद बैंक निफ्टी पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से करेक्शन के दौर में है। बैंक निफ्टी में 50,800 से 52,500 के स्तर के आसपास ब्रॉडर हाई लो रोंज मूवमेंट देखने को मिला है। बैंक निफ्टी का ओवरऑल चार्ट पैटर्न एक बड़ी रेंजबाउंड गतिविधि जारी रहने का संकेत दे रह है। शॉर्ट टर्म में यह कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद है।

एक्सिस सिक्योरिटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च (हेड टेक्निकल डेरिवेटिव्स) राजेश पलवीय का कहना है कि निफ्टी ने साप्ताहिक आधार पर 156 अंक गंवाए हैं। चार्ट पैटर्न से पता चलता है कि अगर निफ्टी 24,300 के स्तर को पार करता है और उससे ऊपर बना रहता है तो खरीदारी बढ़ सकती है। इसके चलते इंडेक्स ऊपर की तरफ 24,500-24,700 रेंज में जा सकता है। हालांकि, अगर इंडेक्स 24,000 के स्तर से नीचे टूटता है तो बिक्री का दबाव इसे 23,800-23,600 के स्तर तक गिरा सकता है। उम्मीद है कि निफ्टी सोमवार से शुरू होने वाले हफ्ते में निगेटिव रुझान के साथ 24,700-23,600 रेंज के भीतर कारोबार करेगा। वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर (RSI) नीचे की ओर खिसक रहा है और अपनी रिफरेंश लाइन से नीचे है, जो बाजार में निगेटिव रुझान का संकेत है।

Technical views: बाजार में कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, रजिस्टेंस के पास बेचने और सपोर्ट के पास खरीदने की रणनीति करेगी काम

बैंक निफ्टी पर बात करते हुए राजेश पलवीय ने कहा कि साप्ताहिक आधार पर बैंक निफ्टी में 113 अंकों की गिरावट आई है। वीकली चार्ट पर, इंडेक्स ने दोनों तरफ शैडो के साथ एक स्मॉल बियरिश कैंडल बनाई है,जो बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव की संभावना का संकेत है। बैंक निफ्टी के चार्ट पैटन से पता चलता है कि अगर बैंक निफ्टी 51,750 के स्तर को पार कर लेता है और उससे ऊपर बना रहता है तो खरीदारी आ सकती है और इंडेक्स 52,000-52,300 रेंज की ओर बढ़ सकता है। हालांकि,अगर इंडेक्स 51,500 के स्तर से नीचे टूटता है तो बिक्री का दबाव इसे 51,250-50,800 रेंज की ओर गिरा सकता है। उम्मीद है कि कल सोमवार से शुरू होने हफ्ते में बैंक निफ्टी निगेटिव रुझान के साथ 52,300-50,800 रेंज के भीतर कारोबार करता दिखेगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।