Get App

Experts views : बाजार का शॉर्ट टर्म आउटलुक पॉजिटिव, निफ्टी में जल्द ही 25000-25150 का स्तर मुमकिन

Market today : आज बेंचमार्क इंडेक्स में उतार-चढ़ाव भरा कारोबारी सत्र देखने को मिला। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद निफ्टी 175 अंक नीचे बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 625 अंक नीचे बंद हुआ। डिफेंस इंडेक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया इसमें 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। जबकि चुनिंदा ऑटो, बैंकिंग और आईटी शेयरों में इंट्राडे मुनाफावसूली देखी गई

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2025 पर 6:08 PM
Experts views : बाजार का शॉर्ट टर्म आउटलुक पॉजिटिव, निफ्टी में जल्द ही 25000-25150 का स्तर मुमकिन
Market cues : वर्तमान में बाजार की दिशा साफ नहीं दिख रही है। शायद ट्रेडर किसी भी तरफ होने ब्रेकआउट का इंतजार कर रहे हैं

Share Market : बेंचमार्क इंडेक्सों में आज गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स में 625 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। जबकि निफ्टी आज 24,800 अंक से ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा। आज अहम सेक्टरों में दबाव देखने को मिला है। अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, टाटा मोटर्स और एनटीपीसी सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो निफ्टी एफएमसीजी सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला रहा। इसमें 0.9 फीसदी की गिरावट आई, इसके बाद निफ्टी ऑटो और निफ्टी आईटी में 0.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.6 फीसदी की गिरावट आई, जबकि निफ्टी मेटल और निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.5 फीसदी की गिरावट आई। वहीं, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी रियल्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच लगातार दो दिनों की तेजी थमती नजर आई। महंगे वैल्यूएशन और एशियाई बाजारों में कमजोरी के कारण मुनाफावसूली देखने को मिली।। बेंचमार्क इंडेक्स एक बार फिर 25 हजार के रेजिस्टेंस को पार करने में विफल रहा। ये बाजार में किसी पॉजिटिव ट्रिगर्स के अभाव का संकेत है। लार्ज-कैप शेयरों ने कमजोर प्रदर्शन किया। एफआईआई की बिकाली और ब्लू-चिप कंपनियों के नतीजों में कमजोरी के कारण दिग्गज शेयरों पर दबाव बना। इसके विपरीत, मिड- और स्मॉल-कैप शेयरों में तेजी रही। अनुमान से बेहतर चौथी तिमाही के नतीजों और वैल्यूएशन में नरमी से छोटे-मझोले शेयरों पर दबाव बना।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि पिछले 10-11 दिनों से निफ्टी में कंसोलीडेशन देखने को मिल रहा है। जिससे निवेशकों में अनिश्चितता का माहौल है। हालांकि, कुल मिलाकर बाजार का रुझान मजबूत बना हुआ है। इंडेक्स शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। आरएसआई थकान के संकेत दे रहा है और नीचे की ओर रुख कर रहा है। यह तेजी में कमी का संकेत है। शॉर्ट टर्म आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है। निफ्टी हमें जल्द ही 25,000-25,150 की ओर जाता दिख सकता है। निचले सिरे पर निफ्टी के लिए 24,700 पर सपोर्ट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें