Stock markets : बेंचमार्क इंडेक्सों ने आज सात दिनों की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया और 24 अप्रैल को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। आज मेटल और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। इसके चलते निफ्टी 24,300 से नीचे बंद हुआ। सेंसेक्स 315.06 अंक या 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 79,801.43 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 82.25 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 24,246.70 पर बंद हुआ। बीएसई मिड और स्मॉलकैप शेयरों का चाल सपाट रही। हालांकि इनका प्रदर्शन बेंचमार्क इंडेक्सों से बेहतर रहा।