Nifty Stocks: शेयर बाजार की जब भी बात होती है, सबसे अधिक चर्चा सेंसेक्स और निफ्टी की होती है। पिछले साल दिसंबर में जोमैटो के शेयर सेंसेक्स में शामिल हुए थे। लेकिन अब एक और बड़ी खबर यह आ रही है कि जोमैटो (Zomato) के शेयर को मार्च महीने निफ्टी में भी शामिल किया जा सकता है। इस लिस्ट में यह अकेली कंपनी नहीं है। ब्रोकरेज फर्मों के मुताबिक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के शेयर भी निफ्टी-50 में शामिल हो सकते हैं।