F&O Manual: हायर स्ट्राइक प्राइस पर लें निफ्टी में कॉल्स, एनालिस्ट्स ने दी सलाह

Arihant Capital Markets के रत्नेश गोयल ने कहा कि चार सत्रों की तेज गिरावट के बाद निफ्टी में कंसोलिडेशन दिख सकता है। इसकी वजह ये है कि इंडेक्स एक ओवरसोल्ड जोन में फिसल गया है। उन्होंने निवेशकों को हायर स्ट्राइक प्राइस 17,400, 17,500 और 17,600 के लेवल्स कॉल ऑप्शन लेने की सलाह दी। जबकि निगेटिव स्थिति में 17,000 पर और उसके बाद 16,800 पर सबसे ज्यादा सपोर्ट दिख रहा है

अपडेटेड Mar 14, 2023 पर 7:16 PM
Story continues below Advertisement
5paisa Capital के रुचित जैन ने कहा कि यदि बैंक निफ्टी 39,000 के ऊपर टिकने में सफल होता है, तो इसमें 40,000 की ओर कुछ पुलबैक मूव देखने को मिल सकते हैं

मंदड़ियों ने निफ्टी पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली। आज 14 मार्च को लगातार चौथे सत्र में इंडेक्स नीचे गिर गया। चार सत्रों में तेज गिरावट ने हेडलाइन इंडेक्स इंट्राडे में 17,000 प्रमुख रेजिस्टेंस स्तर से नीचे गिर गया। हालांकि निचले स्तरों पर कुछ खरीदारी से इंडेक्स को अपने कुछ नुकसानों की भरपाई करने में मदद मिली। इससे सत्र प्रमुख रेजिस्टेंस स्तर से ऊपर बंद हुआ। हालांकि मामूली रूप से ही ये ऊपर बंद हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। कमजोर एशियाई संकेतों ने घरेलू बाजार के लिए सेंटिमेंट्स को नीचे गिरा दिया। निफ्टी 111.00 अंक या 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,043.30 पर बंद हुआ।

निफ्टी पर ऑप्शन ट्रेडिंग करने वालों के लिए सलाह

ऑप्शंस के मोर्चे पर नजर डालें 17,200 के स्तर पर कॉल राइटर्स का सबसे बड़ा जमावड़ा देखा गया। इस लेवल्स से नीचे सरकने पर 17,100 और 17,150 के स्तरों से नीचे निफ्टी में कॉल राइटर्स एक्टिव नजर आये। Arihant Capital Markets के रत्नेश गोयल ने कहा कि हायर स्ट्राइक प्राइस पर कॉल ऑप्शन की बड़े जमावड़े से इस बात का संकेत मिलता है कि निफ्टी द्वारा पुलबैक के लिए कोई भी प्रयास करते समय इंडेक्स को दबाव का सामना करना पड़ सकता है।


चार सत्रों की तेज गिरावट के बाद गोयल को उम्मीद है निफ्टी में कंसोलिडेशन दिख सकता है। इसकी वजह ये है कि इंडिकेटर्स ये दर्शा रहे हैं कि इंडेक्स एक ओवरसोल्ड जोन में फिसल गया है। इस कारण से रत्नेश गोयल निवेशकों को हायर स्ट्राइक प्राइस 17,400, 17,500 और 17,600 के लेवल्स कॉल ऑप्शन लेने का सुझाव दे रहे हैं। हालांकि निगेटिव स्थिति में 17,000 पर और उसके बाद 16,800 पर सबसे ज्यादा सपोर्ट देखने को मिल रहा है। जबकि इन्हीं लेवल्स पर सबसे मजबूत पुट खरीदारी भी देखी गई है।

बाजार की गिरावट में मुनाफा कमाने के लिए दिग्गजों ने 3 स्टॉक्स खरीदारी और 1 स्टॉक में दी बिकवाली की राय, जानें टारगेट प्राइस

बैंक निफ्टी पर ऑप्शन ट्रेडिंग करने वालों के लिए सलाह

बैंक निफ्टी में भी आज बिकवाली का एक और दौर देखने को मिला। इंडेक्स आज 39,500 के नीचे फिसल गया। इसके नीचे गिरावट के बाद 39,500 स्ट्राइक मूल्य पर मजबूत कॉल राइटिंग देखने को मिली। भले ही सेक्टोरल इंडेक्स के लिए मोमेंटम कमजोर नजर आ रहा है। इसके बावजूद 5paisa Capital के रुचित जैन को उम्मीद है कि बैंक निफ्टी के लिए एक पुलबैक मूव देखने को मिल सकता है। हालांकि ऐसा होने के लिए बैंक निफ्टी को 39,000 के स्तर का बचाव करना होगा।

जैन ने आगे कहा, 'अगर बैंक निफ्टी 39,000 के ऊपर टिकने में कामयाब होता है, तो हम 40,000 की ओर कुछ पुलबैक मूव देख सकते हैं।' सेक्टोरल इंडेक्स के लिए एक राहत की उम्मीद करते हुए, जैन ने निवेशकों को अगली वीकली एक्सपायरी के लिए 39800 की कॉल खरीदने और 40,200 की कॉल बेचते हुए कॉल स्प्रेड करने का सुझाव दिया।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।