एफ एंड ओ मैनुअल : आईटी शेयरों ने निफ्टी को दिन के निचले स्तर से ऊपर खींचा, एक्सपर्ट्स को कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद

F&O Manual : ऑप्शन के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि 19400 के आसपास बुल्स के लिए दबाव बन रहा है। इस स्ट्राइक के आसपास बड़ी मात्रा में कॉल ऑप्शन राइटर देखने को मिल रहे हैं। इसके चलते निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 19400 के स्तर को पार करना काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा है। वहीं, नीचे की तरफ 19300 की स्ट्राइक पर भारी मात्रा में पुट ऑप्शन राइटर देखने को मिले हैं। ऐसे में निफ्टी के लिए 19300 पर सपोर्ट बना हुआ है

अपडेटेड Aug 16, 2023 पर 2:54 PM
Story continues below Advertisement
इप्का लैब्स, ज़ाइडस लाइफ और अपोलो हॉस्पिटल्स जैसे कई फार्मा और हेल्थकेयर स्टॉक्स में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है

F&O Manual : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार आज कमजोरी के साथ खुले थे। हालांकि दिग्गज आईटी शेयरों में आई जोरदार खरीदारी के चलते निफ्टी दिन के निचले स्तरों से उबरता दिखा है। फिलहाल 2 बजे दोपहर के आसपास निफ्टी 14.90 अंक यानी 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 19420 के आसपास दिख रहा था। वहीं, सेंसेक्स 13.33 अंक यानी 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 65388.59 के स्तर पर दिख रहा है। आज के कारोबारी सत्र में आई रिकवरी के बावजूद, विश्लेषकों को बाजार में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है। उन्हें उम्मीद है कि निफ्टी 50 इंडेक्स इस पूरे हफ्ते सीमित दायरे में कंसोलीडेट होता रहेगा। बाजार में किसी बड़े ट्रिगर का अभाव है ऐसे में इंडेक्स छोटे दायरे में घूमते नजर आएंगे।

क्या कहते हैं ऑप्शन के आंकड़े

ऑप्शन के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि 19400 के आसपास बुल्स के लिए दबाव बन रहा है। इस स्ट्राइक के आसपास बड़ी मात्रा में कॉल ऑप्शन राइटर देखने को मिल रहे हैं। इसके चलते निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 19400 के स्तर को पार करना काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा है। वहीं, नीचे की तरफ 19300 की स्ट्राइक पर भारी मात्रा में पुट ऑप्शन राइटर देखने को मिले हैं। ऐसे में निफ्टी के लिए 19300 पर सपोर्ट बना हुआ है।


एक्सपर्ट्स की राय

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआईडायरेक्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हाल के हफ्तों में कॉल ऑप्शन राइटर ज्यादा आक्रामक हो गए हैं। इसकी वजह मार्केट हैवीवेट्स में हो रही लगातार मुनाफावसूली रही है। हाइएस्ट कॉल बेस 19600 की स्ट्राइक पर देखने को मिला है, जबकि पुट बेस तुलनात्मक रूप से कम है। ऐसे में तभी नए लॉन्ग बनाने की सलाह होगी जब निफ्टी 19600 का स्तर पार करके मजबूती दिखाता नजर आए।

दूसरी तरफ एसबीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि निफ्टी के लिए 19300-19280 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर निफ्टी 19300-19280 के स्तर से नीचे फिसलता है तो इसमें और गिरावट आ सकती है।

इंटरग्लोब एविएशन हिंदुस्तान कॉपर और वोडाफोन आइडिया में शॉर्ट बिल्ड-अप

अलग-अलग स्टॉक्स पर नजर डालें तो इंटरग्लोब एविएशन में एक बड़े ब्लॉक डील के बाद शॉर्ट पोजीशन में बढ़त देखने को मिली है। इंटरग्लोब एविएशन में प्रमोटर ने 5.1 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। हिंदुस्तान कॉपर और वोडाफोन आइडिया में भी अप्रैल-जून के कमजोर नतीजों के बाद शॉर्ट पोजीशन में उछाल देखने को मिला है।

अमेरिकी पॉलिसी भारतीय बाजार पर दिखाएगी असर, बैंकिंग और फार्मा शेयर कराएंगे खूब कमाई

इप्का लैब्स, ज़ाइडस लाइफ और अपोलो हॉस्पिटल्स में लॉन्ग बिल्ड-अप

इप्का लैब्स, ज़ाइडस लाइफ और अपोलो हॉस्पिटल्स जैसे कई फार्मा और हेल्थकेयर स्टॉक्स में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है। लिबर्टी ग्लोबल से €1.5 बिलियन ($1.6 बिलियन) का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के बाद इंफोसिस में भी लॉन्ग पोजीशन में बढ़त देखने को मिली है। आज ये स्टॉक निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहा है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 16, 2023 2:54 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।