F&O Manual:मिलेजुले ग्लोबल संकेतों और पॉजिटव घरेलू सेंटीमेंट के बीच थोड़ी वोलैटिलिटी के बावजूद आज 4 जुलाई को एक और सत्र में बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहा है। दोपहर 01.00 बजे के आसपास निफ्टी 50 इंडेक्स 19 अंक बढ़कर 19341 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी ने भी तेजी बनाये रखी है और ये 0.26 फीसदी बढ़कर 44277.30 के आसपास दिख रहा है। अच्छे तिमाही अपडेट के बाद बजाज फाइनेंस 7 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ FNO का टॉप गेनर बना है। बजाज फिनसर्व में भी 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। उधर हीरो और हार्ले डेविडसन की नई बाइक लॉन्च होने से आयशर मोटर्स के पसीने छूट गए हैं। कंपटीशन बढ़ने की आशंका से ये शेयर 5 फीसदी फिसला है। वहीं हीरो मोटो में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।
क्या कहते हैं ऑप्शन के आंकड़े
ऑप्शन के आंकड़ों पर नजर डालें तो आज के कारोबार में कॉल राइटर्स का बोलबाला दिख रहा है। सबसे ज्यादा स्ट्रैडल पोजीशन 19350 के स्तर पर देखने को मिली है। जबकि 19400 का स्तर इंडेक्स के लिए सप्लाई जोन बन गया। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट लेवल ऊपर खिसक कर 19000 की ओर आ गया है। जबकि तत्काल लक्ष्य 19440 -19500 के स्तर के आसपास दिख रहा है।
बाजार में तेजी का रुझान जारी है। लगातार छठे कारोबारी सत्र में बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि एक कंसोलीडेशन के बाद बाजार पिछले सोमवार के निचले स्तर से तेज बढ़त दिखाते हुए 700 अंक से ज्यादा बढ़ गया है। हायर टाइम फ्रेम चार्ट पर दिख बड़े ब्रेकआउट से संकेत मिलता है कि शॉर्ट टर्म में बाजार की ये तेजी जारी रह सकती है।
समीत चव्हाण का ये भी कहना है कि हाल के सत्रों में आए तेज उछाल के कारण इंडीकेटर ओवरबॉट ज़ोन में प्रवेश कर रहे हैं। इसके साथ ही डेली चार्ट पर भाव 5EMA से काफी ज्यादा अंतर दिखा रही हैं। ऐसे में बीच में किसी करेक्शन या कंसोलीडेशन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में ट्रेडर्स को कुछ मुनाफा जेब में रखने और किसी गिरावट में खरीदारी के मौके तलाशने की सलाह होगी।
बैंक निफ्टी में एक मजबूत रैली के बाद एक छोटी सी गिरावट देखने को मिली। उसके बाद इसने फिर से तेजी पकड़ ली और पॉजिटिव मोमेंटम बनाए रखने में कामयाब रहा। डेरिवेटिव ट्रेडर और विश्लेषक संतोष पासी का मानना है "जुलाई महीने में निफ्टी बैंक 45000-45500 के बीच रहेगा। बैंक निफ्टी के लिए 45000 पर सपोर्ट बना हुआ है। इस वीकली एक्सपायरी सेशन में निफ्टी के लिए 45300 -45500 पर रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है"।
बीएफएसआई सेक्टर में भारी लॉन्ग बिल्ड अप
अलग-अलग शेयरों की बात करें तो बीएफएसआई सेक्टर में भारी लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला है। इसके अलावा ट्रेडर्स ने बजाज फाइनेंस, पीएनबी, बजाज फिनसर्व, फेडरल बैंक, चोलामंडलम इंवेट एंड फाइनेंस, केनरा बैंक में भी लॉन्ग पोजीशन बनाई है। लॉन्ग बिल्ड-अप एक तेजी का संकेत है जो तब होता है जब ओपन इंटरेस्ट और वॉल्यूम शेयर की कीमत में वृद्धि के साथ बढ़ता है।
आयशर मोटर्स, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में शॉर्ट बिल्डअप
दूसरी तरफ आयशर मोटर्स, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला है। शॉर्ट बिल्ड-अप एक मंदी का संकेत है जो उच्च ओपन इंटरेस्ट और वॉल्यूम के साथ स्टॉक की कीमत गिरने पर होता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।