F&O Manual : अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय इक्विटी बाजार आज बढ़त के साथ खुले थे। दोपहर के कारोबारी सत्र में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। रियल्टी इंडेक्स 4 फीसदी ऊपर दिख रहा है। जबकि ऑटो और पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त दिखा रहे हैं। 02:30 बजे के आसपास सेंसेक्स 650.77 अंक या 0.99 फीसदी बढ़कर 66163.16 पर और निफ्टी 200 अंक या 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 19713.30 पर दिख रहा था। 2352 शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही थी। वहीं, 715 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था। जबकि 86 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
ऑप्शंस डेटा से पता चलता है कि 19550 स्ट्राइक पर जोरदार पुट राइटिंग हुई है। ये लेवल दिन के लिए एक अहम सपोर्ट है। 19600 स्ट्राइक पर पुट राइटिंग उस स्ट्राइक पर कॉल राइटिंग से लगभग तीन गुना है। प्रभुदास लीलाधर का कहना है कि निफ्टी 19500 के मजबूत सपोर्ट जोन के पास मंडरा रहा है। ये सपोर्ट टूटने पर गिरावट बढ़ जाएगी फिर अगला सपोर्ट 19200 के आसपास होगा। इंट्राडे में आज 19550 पर सपोर्ट और 19750 के स्तर पर रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स का कहना है कि अब निफ्टी 19900 तक की तेजी के लिए तैयार दिख रहा है।। हालांकि, हम गिरावट और बढ़त के रेंज की ऊपरी सीमा पर अटक गए हैं। ऐसे में कुछ सावधानी बरतने की जरूरत। उम्मीद है कि 19600-570 की रेंज में स्थित 20-डे और 10-डे एसएमए का सपोर्ट पुलबैक की स्थिति में सहारा देगा। अगर हम इसके नीचे बंद होते हैं तो तेजी की उम्मीदें काफी कम हो जाएंगी। जबकि 19670 से ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए 19900 के लिए रास्ता साफ हो जाएगा। लेकिन तुरंत ही 20600 की तलाश करना जल्दबाजी होगी।
अलग-अलग शेयरों की बात करें तो गोदरेज प्रॉपर्टीज, एस्कॉर्ट्स और ओबेरॉय रियल्टी में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है। जबकि सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड और अदानी पोर्ट्स में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।