Mid-Day Mood : अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर बाजार में लौटी तेजी, निफ्टी 19600 के ऊपर मजबूती से टिका

Mid-Day Mood : बढ़ते जियोपोलिटिकल तनाव और निवेशकों के बदलते सेंटीमेंट के इस दौर में फाइनेंशियल मार्केट में कमाई के मौके और जोखिम दोनों की नजर आ रहे हैं। इज़राइल पर हमास के हमले और एफआईआई की लगातार बिक्री बाजार के लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं तो हाल ही में फेडरल रिजर्व के उपाध्यक्ष फिलिप जेफरसन से मिले अच्छे संकेत से बाजार को सपोर्ट भी मिल रहा है

अपडेटेड Oct 10, 2023 पर 2:09 PM
Story continues below Advertisement
Mid-Day Mood : अदाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन भी आज सुर्खियों में है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा 28 फीसदी तेजी की संभावना जताने और 'बॉय कॉल' के साथ कवरेज शुरू करने के बाद स्टॉक में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है

Mid-Day Mood : पिछले कारोबारी दिन की गिरावट के बाद बाजार में 10 अक्टूबर को एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। बाजार आज बढ़त के साथ खुला था। दोपहर के कारोबारी सत्र में भी ये अपनी बढ़त बनाए हुए है। दूसरे एशियाई बाजारों और अमेरिकी बाजारों की तेजी से हमारे बाजारों को भी सपोर्ट मिलता दिख रहा है। सभी अहम सेक्टोरल इंडेक्स अच्छी बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। दोपहर 01:40 बजे के आसपास सेंसेक्स 602.29 अंक या 0.92 फीसदी बढ़कर 66114.68 पर और निफ्टी 185.40 अंक या 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 19694.70 पर दिख रहा था। 2352 शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही थी। वहीं, 715 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था। जबकि 86 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहा है कि बढ़ते जियोपोलिटिकल तनाव और निवेशकों के बदलते सेंटीमेंट के इस दौर में फाइनेंशियल मार्केट में कमाई के मौके और जोखिम दोनों की नजर आ रहे हैं। इज़राइल पर हमास के हमले और एफआईआई की लगातार बिक्री बाजार के लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं तो हाल ही में फेडरल रिजर्व के उपाध्यक्ष फिलिप जेफरसन से मिले अच्छे संकेत से बाजार को सपोर्ट भी मिल रहा है। तापसे ने आगे कहा कि तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी ऑप्शन आंकड़े 19300-19800 की ट्रेडिंग रेंज में कारोबार होने का संकेत दे रहे हैं। जिसमें 19800 पर निफ्टी के लिए बड़ा रजिस्टेंस है।

दूसरी तिमाही में BFSI,ऑटो और फार्मा कंपनियों के नतीजे रहेंगे मजबूत, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से खतरा


स्टॉक्स और सेक्टर

10 अक्टूबर के ट्रेडिंग सत्र में रियल्टी शेयरों की धूम नजर आ रही है। अजमेरा रियल्टी, पूर्वांकरा, फीनिक्स मिल्स और प्रेस्टीज एस्टेट्स जैसी कंपनियों के शानदार तिमाही बिजनेस अपडेट ने इस सेक्टर में जोश भर दिया है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स के सभी स्टॉक 1-15 फीसदी बढ़त के साथ हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं। रियल्टी शेयरों में बढ़त से उत्साहित निफ्टी रियल्टी इंडेक्स भी 4.5 फीसदी उछलकर 52-सप्ताह के हाई 610.85 अंक पर पहुंच गया है।

अदाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन भी आज सुर्खियों में है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा 28 फीसदी तेजी की संभावना जताने और 'बॉय कॉल' के साथ कवरेज शुरू करने के बाद स्टॉक में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। एक दूसरी ब्रोकरेज कंपनी सीएलएसए ने भी स्टॉक को 'बॉय कॉल' दिया है। पीएसयू बैंक शेयरों ने भी पिछले सत्र की तेज गिरावट से वापसी की है। इसके चलते निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

दूसरी तरफ अमेरिका में कैंसर की दवा रेवलिमिड के लिए की गई शिकायत के बाद फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयरों में गिरावट आई है। पिछले कारोबारी सत्र में 52-वीक हाई हिट करने के बाद मुनाफावसूली के कारण टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में मामूली गिरावट आई है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 10, 2023 2:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।