Credit Cards

क्रूड का गिरना भारतीय बाजार के लिए बड़ा पॉजिटिव, OMC शेयरों में आएगी बड़ी रैली- अनुज सिंघल

अनुज सिंघल ने कहा कि सबसे बड़ी रैली OMC शेयरों में होनी चाहिए। कल महाराष्ट्र चुनावों का एलान हो गया। अब आचार संहिता लागू हो गई है। बड़ा डर था कि सरकार पेट्रोल, डीजल की कीमतें कम करेगी। अब कीमतें घटने का डर सिस्टम से बाहर होगा। OMC शेयर अब भी काफी undervalued और ऊंचाई से नीचे हैं

अपडेटेड Oct 16, 2024 पर 9:03 AM
Story continues below Advertisement
इंट्राडे लॉन्ग सौदों का सख्त SL 24,750 पर है। पोजीशनल लॉन्ग सौदों को हेज कर मदद लें। 24,850 के नीचे फिसलने लगे तो पोजीशनल लॉन्ग सौदों से निकलें।

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि क्रूड का गिरना भारतीय बाजार के लिए बड़ा पॉजिटिव है। IEA ने कल कहा कि 2025 में बाजार में क्रूड की ज्यादा सप्लाई रहेगी। अगर ब्रेंट क्रूड $70 के नीचे फिसला तो बड़ा मैक्रो पॉजिटिव होगा। भारत के साथ कई कंपनियों की बैलेंसशीट काफी सुधर जाएगी। इतनी लड़ाई और टेंशन के बाद भी क्रूड चलने को तैयार नहीं है।

क्या लेना है यहां से?

अनुज सिंघल ने कहा कि सबसे बड़ी रैली OMC शेयरों में होनी चाहिए। कल महाराष्ट्र चुनावों का एलान हो गया। अब आचार संहिता लागू हो गई है। बड़ा डर था कि सरकार पेट्रोल, डीजल की कीमतें कम करेगी। अब कीमतें घटने का डर सिस्टम से बाहर होगा। OMC शेयर अब भी काफी undervalued और ऊंचाई से नीचे हैं । एशियन पेंट्स, पिडिलाइट, बर्जर पेंट्स, इंटरग्लोबल जैसे दूसरे शेयरों पर फोकस करें। साथ ही HUL, गोदरेज कंज्यूमर, मैरिको जैसे शेयरों पर भी असर दिख सकता है।

निफ्टी पर रणनीति


अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी पहला सपोर्ट 24,900-25,000 (पिछले कुछ दिनों का निचला स्तर) पर है। सबसे अहम सपोर्ट 24,694-24,750 (अक्टूबर का निचला स्तर) पर है। खरीदारी का जोन 24,900-24,950 पर है जबकि पोजीशन जोड़ने का जोन 24,850-24,900 पर है। इंट्राडे लॉन्ग सौदों का सख्त SL 24,750 पर है। पोजीशनल लॉन्ग सौदों को हेज कर मदद लें। 24,850 के नीचे फिसलने लगे तो पोजीशनल लॉन्ग सौदों से निकलें। पहला रजिस्टेंस 25,075-25,150 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,200-25,300 (10 और 20 DEMA) पर है। वहीं मुनाफावसूली का जोन 25,150-25,250 पर है।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक की आज वीकली ऑप्शन एक्सपायरी है। निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक एक पायदान बेहतर नजर आ रहा है। अकेला रिस्क- कहीं 20 DEMA पर रुक ना जाए। निफ्टी बैंक और HDFC बैंक दोनों 20 DEMA पर ट्रेड कर रहे हैं। अलर्ट निफ्टी बैंक का 20 DEMA 51,950 पर है जबकि HDFC बैंक का 20 DEMA 1680 पर है। वहीं ऑप्शन रेंज 51,600-52,200 पर है। खरीदारी का जोन 51,700-51,800 पर है इसके लिए 51,600 का स्टॉपलॉस लगाए। बिकवाली का जोन 52,000-52,100 पर है और इसके लिए 52,200 का स्टॉपलॉस लगाए। 52,200 के पार चलने लगे तो कॉल के जरिए ट्रेड करें। 51,600 के नीचे फिसले तो पुट के जरिए ट्रेड करें।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।