इक्विटी बाजारों में चल रही गिरावट को रोकने के लिए सरकार की ओर से दखल दिए जाने की मांग बढ़ रही है। विश-लिस्ट के कुछ उपायों में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स में संभावित कटौती या उसे खत्म किया जाना शामिल है। इसके अलावा सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स (STT) को कम करने या यहां तक कि उसे खत्म करने के लिए भी नए सिरे से मांग की गई है। हालांकि, सरकारी सूत्रों का कहना है कि सरकार 'वेट एंड वॉच' मोड में है और तुरंत किसी तरह के दखल की कोई योजना नहीं बना रही है।