इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में देखने के मिल रहा मौजूदा करेक्शन कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है और अभी भी बाजर में तमाम मल्टीबैगर खोजने के अवसर हैं। सेजवन इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के संस्थापक भागीदार और सीआईओ समित वर्तक ने कहा कि बाजार साइकिल आमतौर पर हर ढाई से चार साल में पीक पर होता है। उन्होंने कहा यह बुल मार्केट का संकेत है कि बाजार अर्निंग्स से पहले चलता है। फिर कुछ जोखिम नजर आते हैं और फिर बाजार में करेक्शन होता है। वर्तक ने 2008 की बाजार गिरावट का उदाहरण दिया,जब निफ्टी में 55 फीसदी और स्मॉल कैप में 75 फीसदी की गिरावट आई थी।
सिस्टम में कोई संकट नहीं है,कोई बैंकिंग समस्या नहीं
वर्तक ने आगे कहा कि मौजूदा करेक्शन मुख्य रूप से किसी संकट के बजाय ओवरवैल्यूएशन के कारण आया है। उन्होंने कहा, "सिस्टम में कोई संकट नहीं है,कोई बैंकिंग समस्या नहीं है और कॉर्पोरेट बैलेंस शीट अब तक की सबसे अच्छी बैलेंस शीट में से एक है।" उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के बाद से बाजार में लगभग 4 गुना उछाल आया है, खासकर स्मॉल और मीडियम-कैप शेयरों में। इतनी तेजी के बाद करेक्शन स्वाभाविक प्रक्रिया का हिस्सा है।
सही कंपनियों के चयन पर होना चाहिए फोकस
वर्तक के मुताबिक ऐसे समय में निवेशकों का ध्यान सही कंपनियों के चयन पर होना चाहिए। उन्होंने निवेशकों को ज्यादा रणनीतिक नजरिया अपनाने की सलाह देते हुए कहा "दुर्भाग्य से,ऐसा होता है कि निवेशक एक चीज से दूसरी चीज पर कूदते रहते हैं।" उन्होंने कहा कि मल्टीबैगर खोजने के लिए,हाई ROE, टिकाऊ विकास और बाजार हिस्सेदारी में बढ़त हासिल करने की संभावना वाले शेयरों पर फोकस करें।
मौजूदा करेक्शन में सही वैल्यूएशन पर अच्छी संभावनाओं वाले सेक्टरों में निवेश करने के अवसर
नाइन रिवर्स कैपिटल के एमडी और सीआईओ संदीप डागा ने भी इस बात पर सहमति जताई। उन्होंने कहा,"हम आम तौर पर ओवरवैल्यूएशन जोन में थे और खास तौर पर बहुत सारे स्मॉल कैप बेहद ऊंचे वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे थे। इसलिए यह करेक्शन दरअसल भारत में चल रहे लंबे समय के बुल मार्केट में एक बहुत अच्छा करेक्शन है।" डागा मौजूदा माहौल को सही वैल्यूएशन पर अच्छी संभावनाओं वाले सेक्टरों में निवेश करने के अवसर के रूप में देख रहे हैं।
प्रेसिजन इंजीनियरिंग और हेल्थकेयर में निवेश के अच्छे मौके
वर्तमान में,डागा को प्रेसिजन इंजीनियरिंग और हेल्थकेयर में निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं। उन्होंने कहा,"प्रेसिजन इंजीनियरिंग ऑटोमोटिव और गैर-ऑटोमोटिव दोनों सेक्टरों को सेवाएं प्रदान करती है,जिसमें भारत और ग्लोबल स्तर पर तमाम अवसर उभर रहे हैं।" उन्होंने हेल्थकेयर सेक्टर पर भी प्रकाश डाला और बताया कि कई कंपनियां आईपीओ के जरिए से बाजार में प्रवेश कर रही हैं। डागा ने कहा,"आपको सही स्टॉक का चयन करना होगा,वैल्यूएशन देखना होगा,वर्तमान माहौल में कुछ कंपनियों निवेश के अवसर दिख रहे हैं।"
टेलीकॉम और सीमेंट में निवेश के मौके
360 वन एसेट के मितुल पटेल ने कहा कि कोविड के बाद उनका फोकस सिक्लिकल शेयरों से हटकर सेक्युलर और डिफेंसिव शेयरों पर चला गया है। उन्हें लगता है कि वर्तमान में मजबूत प्राइसिंग पावर वाले क्षेत्र,जैसे टेलीकॉम और सीमेंट कंसोलीडेशन और अच्छी प्राइसिंग क्षमता के कारण आकर्षक दिख रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।