एफ एंड ओ मैनुअल: निफ्टी के लिए 19500 के स्तर पर कड़ा प्रतिरोध, इंडेक्स में भारी उतार-चढ़ाव

F&O Manual:वोलैटिलिटी के बीच, ऑप्शन डेटा साइवेज कारोबार के संकेत दे रहा है। 19400 का स्तर निफ्टी में एक युद्ध का मैदान बन गया है जहां कॉल और पुट राइटर दोनों जोरदार खींचतान कर रहे हैं। निफ्टी के लिए 19300 पर सपोर्ट दिख रहा है। जबकि इसके लिए पहला रजिस्टेंस 19500 पर दिख रहा है। 19500-19600 की सीमा संभावित कंसोलीडेशन के लिए एक तत्काल बाधा नजर आ रही है

अपडेटेड Jul 10, 2023 पर 2:07 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी के लिए 19300 पर सपोर्ट दिख रहा है। जबकि इसके लिए पहला रजिस्टेंस 19500 पर दिख रहा है

F&O Manual:इस हफ्ते शुरू होने वाले नतीजों के मौसम से पहले बाजार सतर्कता नजर आ रहा है। इस सतर्कता के बीच भी बाजार में तेजी दिख रही है। बाजार जानकारों का कहना है कि सोमवार, 10 जुलाई को इंडेक्स उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयरों के मजबूत सपोर्ट के दम पर बाजार हरे निशान में बना हुआ है। दोपहर 01.30 बजे के आसपास निफ्टी 55.45 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 19387.25 पर कारोबार कर रहा था, जबकि बैंक निफ्टी 0.06 फीसदी गिरकर 44896.55 पर कारोबार कर रहा था।

19400 का स्तर बना युद्ध का मैदान

वोलैटिलिटी के बीच, ऑप्शन डेटा साइवेज कारोबार के संकेत दे रहा है। 19400 का स्तर निफ्टी में एक युद्ध का मैदान बन गया है जहां कॉल और पुट राइटर दोनों जोरदार खींचतान कर रहे हैं। निफ्टी के लिए 19300 पर सपोर्ट दिख रहा है। जबकि इसके लिए पहला रजिस्टेंस 19500 पर दिख रहा है। 19500-19600 की सीमा संभावित कंसोलीडेशन के लिए एक तत्काल बाधा नजर आ रही है। जबकि 19000-18,900 के आसपास स्थित अहम ब्रेकआउट लेवल बाजार के लिए एक मजबूत सपोर्ट के रूप में काम कर रहा है।


जानिए एक्सपर्ट्स की राय

एल्गोरिथम-आधारित एडवाइजरी प्लेटफॉर्म हेज्ड के संस्थापक और सीईओ राहुल के घोष का मानना है कि 19000 पुट में अभी भी बहुत भारी पुट राइटिंग है और यह निफ्टी के लिए सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने आगे कहा कि 19000 का स्तर निफ्टी के 20-डे ईएमए के साथ भी मेल खाता है। ये इसका एक और सपोर्ट लेवल है। नए लॉन्ग शुरू करने के लिए निफ्टी के 19100-19200 बैंड के आसपास स्थिर होने का इंतजार करना चाहिए।

एक डेरिवेटिव ट्रेडर राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि एसीसी के स्टॉक में जोरदार तेजी है। एक लंबी तेजी के बाद इसमें कुछ ठोस स्थिति दिखाई दे रही है। आज डेरिवेटिव सेक्टर में ट्रैक करने के लिए यह एक अच्छा स्टॉक है।

June Mutual Fund Data:एमएफ स्कीम्स में नेट इक्विटी इनफ्लो 8245 करोड़ रुपए रहा, स्मॉल कैप फंड्स में हुए रिकॉर्ड निवेश

रिलायंस, जिंदल स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील में लॉन्ग बिल्ड-अप

अलग-अलग शेयरों की बात करें तो रिलायंस, जिंदल स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है। जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडिया सीमेंट्स और पीवीआर आईनॉक्स में शॉर्ट बिल्ड-अप देखा गया है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 10, 2023 2:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।