Fed Decision Backfires: फेड ने बिगाड़ा मूड, अब कितना गिरेगा बाजार, जानिए ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए क्या है अनुज सिंघल की राय

अनुज सिंघल ने कहा कि फेड ने दरें घटाई लेकिन सबकी सहमति नहीं रही। अगले साल सिर्फ 2 बार दरें घटाने का गाइडेंस दिया। जबकि बाजार को 3-4 रेट कट की उम्मीद थी। लंबी अवधि के फेड फंड रेट्स 2.9% से बढ़कर 3.0% हुए। 2024-2027 का कोर PCE अनुमान में बढ़ोतरी की है

अपडेटेड Dec 19, 2024 पर 8:48 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी ने ठीक 50% retracement पर डबल बॉटम बनाया है। 24,800 पर 2 बार निफ्टी फिसला है

Fed Decision Backfires:बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि फेड ने दरें घटाई लेकिन सबकी सहमति नहीं रही। अगले साल सिर्फ 2 बार दरें घटाने का गाइडेंस दिया। जबकि बाजार को 3-4 रेट कट की उम्मीद थी। लंबी अवधि के फेड फंड रेट्स 2.9% से बढ़कर 3.0% हुए। 2024-2027 का कोर PCE अनुमान में बढ़ोतरी की है। 2024-2026 के लिए बेरोजगारी दर अनुमान घटाया है। पॉवेल ने कहा कि आगे दरों में कटौती को लेकर सतर्कता जरूरी है। हम अब neutral रुख के बेहद पास है।

बड़ा सवाल: कितना गिरेगा निफ्टी अब?

अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी ने ठीक 50% retracement पर डबल बॉटम बनाया है। 24,800 पर 2 बार निफ्टी फिसला है और यह दीवार बहुत मजबूत थी। कल निफ्टी 20 DEMA के नीचे बंद हुआ। अब यहां से क्लोजिंग बेसिस पर 2 स्तर अहम है। 23,914 का स्तर जो कि 28 नवंबर का क्लोजिंग लेवल था। वहीं 23,914 के नीचे बंद होने पर निफ्टी सीरीज में निगेटिव होगा।

23,350 का स्तर जो कि नवंबर का क्लोजिंग लो था।


तो अब क्या करें ट्रेडर

ऐसे में अनुज सिंघल ने ट्रेडर को सलाह देते हुए कहा है कि ट्रेडर के लिए रणनीति रही है स्क्रीन का सम्मान करिए। पिछले कुछ दिनों से Sell on rally पर पैसा बन रहा है। किसी को नहीं पता था कि फेड इतना hawkish होगा। US बाजार पहले ही नीचे थी, फिर भी भारी गिरावट आई। बाजार में अब जबतक सिग्नल नहीं मिले खरीदारी नहीं करें। पिछले शुक्रवार जैसे शॉर्ट कवरिंग मूव आते रहेंगे। किसी भी रैली को ट्रेंड में बदलाव नहीं समझें। सख्ती से इंट्राडे रहें और दोनों तरफ ट्रेड करें।

तो अब क्या करें निवेशक

वहीं निवेशकों को सलाह देते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि ये bear मार्केट नहीं है, bearish फेज है। लेकिन इस बाजार में आपकी शेयर चुनने की काबिलियत काफी मायने रखेगी। सितंबर के स्तर से कई शेयर 30% ऊपर हैं और कई 30% नीचे हैं। इस बाजार में सबसे जरूरी है रिलेटिव स्ट्रैंथ पर फोकस करना। ऑटो, FMCG जैसे कुछ सेक्टर्स को अभी हाथ मत लगाइये। जहां अच्छे नतीजों की उम्मीद है सिर्फ उन शेयरों पर फोकस करें। जो शेयर 52 हफ्ते के हाई के पास हैं, वो बेस्ट च्वाइस हैं। या उन शेयरों पर फोकस करें जहां cyclical कमजोरी है।

निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी का पहला सपोर्ट 23,900-24,000 (ऑप्शन डाटा, सीरीज का शुरुआती प्वाइंट) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,800 (200 DMA) पर है। 23,800 के नीचे बंद हुए तो काफी bearish हो जाएगा। 23,800 के नीचे निफ्टी हाल के निचले स्तर 23,200 टेस्ट कर सकता है। ये ज्यादा जोखिम वाली पोजीशन लेने वाला निफ्टी नहीं है। सभी के पास शॉर्ट करके पैसा बनाने की काबिलियत नहीं है। शॉर्ट करने के लिए भी सही स्ट्रैटेजी और लेवल चाहिए। सख्ती से इंट्राडे रहें और दोनों तरफ ट्रेड करने के लिए तैयार रहें।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

वहीं बैंक निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 51,600-51,700 (100 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 50,450 (200 DMA) पर है। FII बिकवाली के चलते निफ्टी बैंक में ताजा कमजोरी बनी। देखना होगा ICICI बैंक और HDFC बैंक कैसे ट्रेड करते हैं। इस बाजार में कोई लेवल बेस्ड ट्रेडिंग काम नहीं करेगी। सबसे बढ़िया इसे बाहर बैठकर आराम से देखें। पैसा खोने में कोई मजा नहीं है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी अब सभी एवरेज के नीचे, जानें निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए आज कौन से लेवल हैं अहम

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।