Get App

Fed Decision Backfires: फेड ने बिगाड़ा मूड, अब कितना गिरेगा बाजार, जानिए ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए क्या है अनुज सिंघल की राय

अनुज सिंघल ने कहा कि फेड ने दरें घटाई लेकिन सबकी सहमति नहीं रही। अगले साल सिर्फ 2 बार दरें घटाने का गाइडेंस दिया। जबकि बाजार को 3-4 रेट कट की उम्मीद थी। लंबी अवधि के फेड फंड रेट्स 2.9% से बढ़कर 3.0% हुए। 2024-2027 का कोर PCE अनुमान में बढ़ोतरी की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 19, 2024 पर 8:48 AM
Fed Decision Backfires: फेड ने बिगाड़ा मूड, अब कितना गिरेगा बाजार, जानिए ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए क्या है अनुज सिंघल की राय
अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी ने ठीक 50% retracement पर डबल बॉटम बनाया है। 24,800 पर 2 बार निफ्टी फिसला है

Fed Decision Backfires:बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि फेड ने दरें घटाई लेकिन सबकी सहमति नहीं रही। अगले साल सिर्फ 2 बार दरें घटाने का गाइडेंस दिया। जबकि बाजार को 3-4 रेट कट की उम्मीद थी। लंबी अवधि के फेड फंड रेट्स 2.9% से बढ़कर 3.0% हुए। 2024-2027 का कोर PCE अनुमान में बढ़ोतरी की है। 2024-2026 के लिए बेरोजगारी दर अनुमान घटाया है। पॉवेल ने कहा कि आगे दरों में कटौती को लेकर सतर्कता जरूरी है। हम अब neutral रुख के बेहद पास है।

बड़ा सवाल: कितना गिरेगा निफ्टी अब?

अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी ने ठीक 50% retracement पर डबल बॉटम बनाया है। 24,800 पर 2 बार निफ्टी फिसला है और यह दीवार बहुत मजबूत थी। कल निफ्टी 20 DEMA के नीचे बंद हुआ। अब यहां से क्लोजिंग बेसिस पर 2 स्तर अहम है। 23,914 का स्तर जो कि 28 नवंबर का क्लोजिंग लेवल था। वहीं 23,914 के नीचे बंद होने पर निफ्टी सीरीज में निगेटिव होगा।

23,350 का स्तर जो कि नवंबर का क्लोजिंग लो था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें