Federal Bank Share Price: निजी सेक्टर में दिग्गज बैंक फेडरल बैंक (Federal Bank) के शेयरों में आज 5 सितंबर को शानदार खरीदारी दिखी। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई पर इसके शेयर इंट्रा-डे में 7 फीसदी की उछाल के साथ 129.70 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गए। हालांकि इसके बाद प्रॉफिट बुकिंग के चलते यह 123.50 रुपये के भाव तक फिसल गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसमें आगे भी तेजी बनी रहेगी और 149 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। बता दें कि फेडरल बैंक ऐसे बैंकिंग शेयरों में शुमार था जिसमें भारत के वॉरेन बफेट (Warren Buffett) कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने भी निवेश किया था। राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की फेडरल बैंक में 3.64% हिस्सेदारी थी।
एक्सपर्ट्स ने इसलिए दी निवेश की सलाह
घरेलू ब्रोकरेज एंड रिसर्च फर्म निर्मल बंग के एनालिस्ट्स के मुताबिक फेडरल बैंक के शेयरों में आगे भी तेजी बनी रहेगी। पिछले 12 वर्षों में फेडरल बैंक अपनी शाखाओं का विस्तार केरल से बाहर भी कर रहा है। वित्त वर्ष 2010-11 में बैंक की 60 फीसदी शाखाएं केरल में थी लेकिन अब 46 फीसदी ही केरल हैं। अन्य राज्यों में विस्तार के चलते बैंक का कारोबार बढ़ रहा है और इससका वित्तीय प्रदर्शन सुधार हो रहा है।
इसके अलावा लोअर कॉरपोरेट लोन टिकट साइज से भी बैंक की स्थिति बेहतर हो रही है। एसेट क्वालिटी में सुधार और खुदरा लोन की बढ़ती भागीदारी के चलते इसके नेट इंटेरेस्ट मार्जिन के बढ़ने के आसार दिख रहे हैं। इसके अलावा मैनेजमेंट का भी फोकस हाईम-मार्जिन प्रोडक्ट्स में ग्रोथ पर है। इन सबसे वजहों के चलते घरेलू ब्रोकरेज व रिसर्च फर्म ने इसमें निवेश की सलाह दी है।
एक साल में 50 फीसदी से अधिक मिल चुका है रिटर्न
फेडरल बैंक के शेयर पिछले साल 6 सितंबर 2021 को 82.45 रुपये के भाव पर थे और इस प्रकार अब तक इसने निवेशकों की पूंजी 50 फीसदी से अधिक बढ़ाई है। इस साल की बात करें तो यह 42 फीसदी और इस महीने 14 फीसदी मजबूत हुआ है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसकी तेजी अभी थमने वाली नहीं है और 149 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के हिसाब से मौजूदा भाव 123.35 रुपये पर निवेश कर 21 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं।