FII Buying Stock: पिछले महीने अक्टूबर में संस्थागत खरीदारी और बिकवाली का रिकॉर्ड बना। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने घरेलू इक्विटी मार्केट में रिकॉर्ड बिकवाली की और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने रिकॉर्ड खरीदारी की। अक्टूबर में ऐसा कोई दिन नहीं रहा, जिस दिन विदेशी निवेशकों ने खरीदारी से अधिक बिकवाली न की हो तो दूसरी तरफ डीआईआई ने हर दिन बिकवाली से अधिक खरीदारी है। हालांकि कुछ शेयर ऐसे भी रहे जिनमें दोनों का रुझान एक जैसा रहा और उनमें से एक रहा IDFC First Bank। इसके शेयरों की गिरावट ने दोनों को मौका दिया और दोनों ही चूके नहीं और जमकर खरीदारी की।
