Get App

FII Buying Stock: अक्टूबर में हर दिन बेचे शेयर, लेकिन इस स्टॉक पर आया दिल, 4% से अधिक बढ़ाई हिस्सेदारी

FII Buying Stock: पिछले महीने घरेलू इक्विटी मार्केट में भारी बिकवाली हुई और इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 इस दौरान 6 फीसदी से भी अधिक टूट गए। विदेशी निवेशकों ने हर दिन खरीदारी से अधिक बिकवाली की लेकिन एक शेयर ऐसा रहा जिसमें उन्होंने DIIs के साथ मिलकर खरीदारी। एफआईआईज और डीआईआईज की हिस्सेदारी अब 52 फीसदी से अधिक हो गई है। आपके पास है यह स्टॉक?

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 09, 2024 पर 11:52 AM
FII Buying Stock: अक्टूबर में हर दिन बेचे शेयर, लेकिन इस स्टॉक पर आया दिल, 4% से अधिक बढ़ाई हिस्सेदारी
इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक IDFC First Bank को 18 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इन्होंने जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, उसमें सबसे अधिक टारगेट 95 रुपये और न्यूनतम 58 रुपये है।

FII Buying Stock: पिछले महीने अक्टूबर में संस्थागत खरीदारी और बिकवाली का रिकॉर्ड बना। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने घरेलू इक्विटी मार्केट में रिकॉर्ड बिकवाली की और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने रिकॉर्ड खरीदारी की। अक्टूबर में ऐसा कोई दिन नहीं रहा, जिस दिन विदेशी निवेशकों ने खरीदारी से अधिक बिकवाली न की हो तो दूसरी तरफ डीआईआई ने हर दिन बिकवाली से अधिक खरीदारी है। हालांकि कुछ शेयर ऐसे भी रहे जिनमें दोनों का रुझान एक जैसा रहा और उनमें से एक रहा IDFC First Bank। इसके शेयरों की गिरावट ने दोनों को मौका दिया और दोनों ही चूके नहीं और जमकर खरीदारी की।

IDFC First Bank में कितनी बढ़ी FIIs और DIIs की हिस्सेदारी

पिछले महीने अक्टूबर में FIIs ने भारतीय इक्विटी मार्केट में 1,14,445.89 करोड़ रुपये की नेट बिक्री की जबकि दूसरी तरफ DIIs ने 1,07,254.68 करोड़ रुपये के शेयरों की रिकॉर्ड नेट खरीदारी की। वहीं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की बात करें तो सितंबर तिमाही के आखिरी में में एफआईआई की हिस्सेदारी 19.90 फीसदी थी और डीआईआई की हिस्सेदारी 15.20 फीसदी थी। इसके बाद BSE पर मौजूद 11 अक्टूबर 2024 के आंकड़ों के मुताबिक एफआईआईज की हिस्सेदारी तेजी से बढ़कर 27.30 फीसदी और डीआईआई की 25.40 फीसदी हो गई है यानी कि दोनों की कुल मिलाकर हिस्सेदारी 35.1 फीसदी से बढ़कर 52.7 फीसदी हो गई।

भारी डिस्काउंट पर मिल रहे शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें