सिलिकॉन वैली बैंक खरीदेगा First Citizens Bank, अमेरिका में डूबते बैंकों का सबसे बड़ा खरीदार है यह बैंक

फर्स्ट सिटिजंस बैंक एंड ट्रस्ट ( First Citizens Bank & Trust) ने क्राइसिस में फंसे सिलिकॉन वैली बैंक का डिपॉजिट और लोन खरीदने पर सहमति जता दी है

अपडेटेड Mar 27, 2023 पर 1:39 PM
Story continues below Advertisement
सिलिकॉन वैली बैंक डूबते ही First Citizens Bank ने अपनी बिड जमा कर दी थी

अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) का संकट अब खत्म होने वाला है। एक अहम घटनाक्रम में फर्स्ट सिटिजंस बैंक एंड ट्रस्ट ( First Citizens Bank & Trust) ने क्राइसिस में फंसे सिलिकॉन वैली बैंक का डिपॉजिट और लोन खरीदने पर सहमति जता दी है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग ने दी है। सिलिकॉन वैली बैंक डूबते ही First Citizens Bank ने अपनी बिड जमा कर दी थी। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) ने दूसरे सेल प्रोसेस के लिए एक डेटा रूम भी बनाया है जिसमें First Citizens Bank काफी एक्टिव है।

10 मार्च तक सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक, नेशनल एसोसिएशन के पास कुल संपत्ति में 167 अरब डॉलर था। जबकि टोटल डिपॉजिट 119 अरब डॉलर था।

इस ट्रांजैक्शन में 72 अरब डॉलर की संपत्ति खरीद शामिल है जिस पर 16.6 अरब डॉलर की छूट मिली है। FDIC के पास करीब 90 अरब डॉलर की सिक्योरिटीज और दूसरे एसेट्स निपटान के लिए रिसिवरशिप (Receivership) है।


फेडरल रिजर्व डेटा के मुताबिक, 2022 के अंत तक एसेट्स के मुताबिक, First Citizens अमेरिका का 30वां सबसे बड़ा बैंक है। आइए जानते हैं अमेरिका के सबसे बड़े बैंकों में शामिल First Citizens की 7 खास बातें।

1. First Citizens Bancshares बैंक होल्डिंग कंपनी है औऱ यह अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में मौजूद है।

2. इसकी मेन सब्सिडियरी First Citizens Bank है और यह अमेरिका के सबसे बड़े बैंकों में से एक है।

3. First Citizens BancShares के चेयरमैन और CEO फ्रैंक होल्डिंग जूनियर हैं। इसकी सब्सिडियरी First-Citizens Bank & Trust है जो अब सिलिकॉन वैली बैंक को खरीद रही है।

4. अमेरिका में इस बैंक के 22 राज्यों में 500 से ज्यादा ब्रांच हैं।

5. अमेरिका में धाराशायी हुए बैंकों का यह सबसे बड़ा खरीदार है। 1971 से अब तक इसने अमेरिका के 35 बैंकों का अधिग्रहण किया है।

6. First Citizens के पास 109 अरब डॉलर का एसेट्स और 89.4 अरब डॉलर का टोटल डिपॉजिट है। First Citizens अमेरिका का 30वां सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है।

7. First Citizens ने 2022 में 2 अरब डॉलर में CIT Group का अधिग्रहण किया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।