अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) का संकट अब खत्म होने वाला है। एक अहम घटनाक्रम में फर्स्ट सिटिजंस बैंक एंड ट्रस्ट ( First Citizens Bank & Trust) ने क्राइसिस में फंसे सिलिकॉन वैली बैंक का डिपॉजिट और लोन खरीदने पर सहमति जता दी है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग ने दी है। सिलिकॉन वैली बैंक डूबते ही First Citizens Bank ने अपनी बिड जमा कर दी थी। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) ने दूसरे सेल प्रोसेस के लिए एक डेटा रूम भी बनाया है जिसमें First Citizens Bank काफी एक्टिव है।
