दिग्गज नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five Star Business Finance) के शेयरों की पिछले साल नवंबर में एंट्री हुई थी और अब तक निवेशकों को इसने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। अब जून तिमाही के शानदार नतीजे पर आज यह 19 फीसदी से अधिक उछलकर 866.95 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके शेयरों की तेजी अभी थमने वाली नहीं है और मौजूदा लेवल से यह 12 फीसदी से भी अधिक ऊपर उछल सकता है। जून तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 31.8 फीसदी उछलकर 183.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
वहीं समान अवधि में इसका रेवेन्यू 42.2 फीसदी चढ़कर 480.4 करोड़ रुपये और लोन डिस्बर्समेंट 99 फीसदी बढ़कर 1132 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 1.64 फीसदी की तेजी के साथ 736.50 रुपये (Five Star Business Finance Share Price) पर बंद हुआ है।
फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक समेत 9 राज्यों और एक यूनियन टेरीटरी में माइक्रो-आंत्रप्रेन्योर्स और सेल्फ-एंप्लॉयड इंडिविजुअल्स को बिजनेस लोन मुहैया कराता है। पिछले साल इसके शेयरों ने पिछले साल 21 नवंबर 2022 को घरेलू मार्केट में एंट्री मारी थी। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 474 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। इस लेवल से अब तक यह करीब 83 फीसदी उछलकर 866.95 रुपये पर पहुंच गया यानी महज 9 महीने में ही निवेशकों की पूंजी 83 फीसदी बढ़ गई।
फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयरों ने आज इंट्रा-डे में 800 रुपये का लेवल पार किया था लेकिन फिर तेज मुनाफावसूली के चलते यह खिसककर इस लेवल के नीचे आ गया। इस एनबीएफसी के लिए अप्रैल-जून 2023 लगातार चौथी शानदार तिमाही रही है। ब्रांचों की संख्या में विस्तार और औसतन टिकट साइद में उछाल के चलते इसका एयूएम ग्रोथ सालाना आधार पर 43 फीसदी और तिमाही आधार पर 10 फीसदी बढ़ गया। जून तिमाही में इसने सालाना आधार पर 75 ब्रांच और तिमाही आधार पर 13 ब्रांच जोड़े। ऐसे में घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने इसकी मजबूत ग्रोथ और सुधरती एसेट क्वालिटी के चलते इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और इसका टारगेट प्राइस 720 रुपये से बढ़ाकर 840 रुपये कर दिया।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।