F&O Manual : न्यूट्रल ग्लोबल संकेतों के बीच हुए भारतीय इंडेक्स आज 4 सितंबर को बढ़त के साथ खुले थे। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, सूचकांक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच स्थिर बने रहे। आज लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं। मेटल इंडेक्स लगभग 3 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर दिख रहा है। लगातार पांच हफ्तों की गिरावट के बाद, निफ्टी पिछले सप्ताह हरे रंग में बंद हुआ था। इसने डेली चार्ट पर हायर क्लोजिंग के साथ एक मार्निंग स्टॉर पैटर्न बनाया है। इसे तेजी आने का संकेत माना जाता है।
ऑप्शंस आंकड़ों से पता चलता है कि बाजार में कॉल राइटर हावी हैं। 19450, 19550 और 19700 स्ट्राइक पर भारी कॉल राइटिंग के देखने को मिली है। बाजार जानकारों का कहना है कि तेजी के साथ शुरुआत के बावजूद, निफ्टी ऊपर की ओर बढ़ने के लिए संघर्ष कर रहा है। उम्मीद है कि निफ्टी फिर हालिया ट्रेडिंग रेंज के भीतर वापस आ जाएगा और उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा।
सैमको सिक्योरिटीज का कहना है कि अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट 19500 की स्ट्राइक पर देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में 19500 स्ट्राइक पर शॉर्ट-कवरिंग से निफ्टी के और भी ऊपर जाने की संभावना है।
44,000 का स्तर बैंक निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट
बैंक निफ्टी में नकारात्मक रुझान के साथ एक दायरे में कारोबार कर रहा है। ये इंडेक्स लगातार दूसरे दिन 43930 के स्तर पर स्थित 100-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) से वापसी करता दिखा है और 447 अंक ऊपर 44436 पर बंद हुआ। विश्लेषकों के मुताबिक, नीचे की ओर 44,000 का स्तर बैंक निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट है। शुक्रवार के 44569 के हाई से ऊपर बंद पर आगे हमें इसमें और तेजी आती दिखेगी।
NationAlum, NMDC और SAILमें लॉन्ग बिल्ड-अप
अलग-अलग स्टॉक्स पर नजर डालें तो NationAlum, NMDC और SAILमें लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है। जबकि Escorts, IndusTower और Berger Paint में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।